किम से मुलाकात पर ट्रंप ने कहा- या तो मैं नहीं जाउंगा या मीटिंग से उठकर चला जाउंगा
ट्रंप और किम बैठक के लिए पांच अलग-अलग जगहों पर विचार कर रहे हैं लेकिन इनमें से कोई भी अमेरिका में नहीं है. ट्रंप ने कहा कि अगर बैठक अच्छी रहती है तो यह दुनिया के लिए अद्भुत होगा. उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि बैठक बहुत सफल रहेगी और हम इसे लेकर उत्साहित हैं.’’
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरियाई तनाशाह किम जोंग उन के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर सकारात्मक हैं लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बैठक उनकी उम्मीद पर खरी नहीं उतरी तो वो बैठक से लौट आएंगे. ट्रंप ने कहा कि वो उत्तर और दक्षिण कोरिया के निरस्त्रीकरण (Disarmament) पर चर्चा करने के लिए आने वाले हफ्तों में किम जोंग उन के साथ मुलाकात करेंगे.
ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में कहा, ‘‘अगर हमें नहीं लगेगा कि यह सही तरीके से हो रहा है तो हम इसे नहीं करेंगे. अगर मुझे लगता है कि बैठक से कोई नतीजा नहीं निकलने जा रहा तो हम नहीं जाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलेगा तो मैं सम्मानपूर्वक इससे बाहर आ जाऊंगा और फिर वही करुंगा जो हम कर रहे हैं.’’ इससे एक दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि वह जून या उससे पहले किम से मुलाकात कर सकते हैं.
.@POTUS Trump thanks Prime Minister @AbeShinzo for his support, discusses U.S.-Japan cooperation on #NorthKorea, defense, and trade, and affirms close friendship between the United States and #Japan. Watch the full press conference on https://t.co/jP34FEu9Lp pic.twitter.com/thgONHFwKC
— Department of State (@StateDept) April 19, 2018
दोनों देशों के नेता बैठक के लिए पांच अलग-अलग जगहों पर विचार कर रहे हैं लेकिन इनमें से कोई भी अमेरिका में नहीं है. ट्रंप ने कहा कि अगर बैठक अच्छी रहती है तो यह दुनिया के लिए अद्भुत होगा. उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि बैठक बहुत सफल रहेगी और हम इसे लेकर उत्साहित हैं.’’
किम से मिले CIA के डायरेक्टर माइक पोम्पियो
अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बैठकों के सिलसिले के बाद उम्मीद जताई कि कोरियाई प्रायद्वीप ‘सुरक्षित, समृद्ध और शांतिपूर्वक’ रह सकता है. उन्होंने कहा कि किम के साथ चर्चा के मुद्दों में उत्तर कोरिया में तीन अमेरिकी कैदियों की रिहाई का मुद्दा भी शामिल होगा.
ट्रम्प ने की पुष्टि- CIA डायरेक्टर पोम्पियो और किम जोंग उन की हुई मुलाकात
ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर उनको सहयोग देने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भी तारीफ की. जापान के प्रधानमंत्री ने उत्तर कोरिया के संबंध में ट्रंप के प्रयासों के लिए उनका समर्थन किया और उत्तर कोरिया के पूरी तरह निरस्त्रीकरण की मांग की. आबे ने कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत में दोनों देश अगले अमेरिका-उत्तर कोरिया सम्मेलन के संबंध में समझौते पर पहुंचे.