वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वकील माइकल कोहेन को 100,000 डॉलर से अधिक पैसे दिए थे. इसका खुलासा एक रिपोर्ट से हुआ है. इस पैसे का इस्तेमाल कोहेन ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान किया था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस दस्तावेज पर राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर हैं और इसे अमेरिका के ऑफिस ऑफ गवर्मेट एथिक्स ने जारी किया है.


हालांकि, इस दस्तावेज में यह खुलासा नहीं किया गया है कि कोहेन ने इन पैसों का इस्तेमाल किसे किस उद्देश्य से देने में किया था. ट्रंप के वकीलों को कहना है कि कोहेन द्वारा पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को दी गई 130,000 डॉलर की धनराशि के बदले ट्रंप ने यह भुगतान किया है. डेनियल्स को ट्रंप के साथ कथित संबंधों को लेकर अपना मुंह बंद रखने के लिए यह राशि दी गई थी.


ट्रंप ने डेनियल्स के साथ किस तरह के संबंध से इंकार किया है. डेनियल्स ने दावा किया है कि जुलाई 2006 में ट्रंप के साथ उनके सहमतिपूर्ण यौन संबंध थे. दस्तावेज के मुताबिक, "2016 में डोनाल्ड जूनियर ट्रंप के एक वकील माइकल कोहेन ने ये पैसे दिए थे." दस्तावेज के मुताबिक, "कोहेन ने खर्च की गई राशि की अदायगी की मांग की थी, जिसे 2017 में ट्रंप ने दे दिया था. यह धनराशि 100,001-250,000 डॉलर के बीच थी और इस पर ब्याज दर शून्य थी."


ये भी पढ़ें


CIA की पहली महिला डायरेक्टर बनीं जीना हास्पेल
जापान में समय से पहले ट्रेन चलाने के लिए मांगनी पड़ी माफी
डोनाल्ड ट्रंप ने इंसानों की तुलना जानवरों के से की
रमजान के मौके पर भारतीय बिजनेसमैन ने गिफ्ट में दी 3 लाख डॉलर की मस्जिद