ट्रंप ने किया आशंकाओं को खारिज, बोले- अगर चुनाव हारा तो शांतिपूर्ण तरीके से छोड़ूंगा ऑफिस
अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन उतर सकते हैं.
![ट्रंप ने किया आशंकाओं को खारिज, बोले- अगर चुनाव हारा तो शांतिपूर्ण तरीके से छोड़ूंगा ऑफिस US President Donald Trump says he'll leave office peacefully if loses election this November ट्रंप ने किया आशंकाओं को खारिज, बोले- अगर चुनाव हारा तो शांतिपूर्ण तरीके से छोड़ूंगा ऑफिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/06191216/Donald-trump.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन आशंकाओं को खारिज कर दिया, जिनमें यह डर जताया गया कि अगर ट्रंप नवंबर में चुनाव हारते हैं तो वह 'स्वेच्छा पूर्वक' ऑफिस नहीं छोड़ेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वह दोबारा नहीं चुने जाते हैं तो यह देश के लिए भी 'बुरा' होगा.
'देश के लिए होगा बुरा'
हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने कभी इस तरह के संकेत नहीं दिए कि यदि वह अगला चुनाव हार जाते हैं तो दफ्तर नहीं छोड़ेंगे. शुक्रवार को फॉक्स न्यूज चैनल पर प्रसारित एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “निश्चित तौर पर, अगर मैं नहीं जीता तो नहीं जीता.”
जब उनसे पूछा गया कि अगर वह नवंबर में होने वाले चुनाव में हार गए तो उन्होंने कहा, “आप जाइए, कोई अन्य काम करिए.” साथ ही ट्रंप ने कहा, “अगर मैं चुनाव हारता हूं तो मुझे लगता है कि यह हमारे देश के लिए बहुत ही बुरी बात होगी.”
बाइडेन से हो सकता है मुकाबला
आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन से हो सकता है.
ट्रंप का तीन साल का कार्यकाल शांतिपूर्ण और समृद्धि भरा रहा लेकिन हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के कारण एक लाख लोगों की मौत होने और अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के कारण चार करोड़ लोगों के बेरोजगार होने के साथ ही अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद सामाजिक उथल-पुथल के चलते उनकी कुर्सी खतरे में पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)