अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल में किया गया भर्ती, कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप को वॉल्टर रीड हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज होगा. ट्रंप की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं.
न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. जानकारी के मुताबिक, उन्हें वॉल्टर रीड हॉस्पिटल ले जाया गया है जहां उनका इलाज होगा. ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी कोरोना से संक्रमित हैं. ट्रंप के डॉक्टर सीन कॉनली ने बताया कि गुरुवार शाम उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
एक वीडियो ट्वीट करते हुए राष्ट्रपि ने कहा, “मैं इस समर्थन के लिए सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं. मैं वॉल्टर रीड हॉस्पिटल जा रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं ठीक हूं लेकिन हम चाहते हैं कि चीजें ठीक से हो. फर्स्ट लेडी भी ठीक हैं. मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा.”
I want to thank everybody for the tremendous support. I'm going to Walter Reed hospital. I think I am doing very well but we are going to make sure that things work out. The first lady is doing very well: US President Donald Trump (Source: US President Trump's Twitter) https://t.co/7ypWCZFT3I pic.twitter.com/43M7BKDRgo
— ANI (@ANI) October 2, 2020
इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी. उन्होंने बताया कि कि वो और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं अपने मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द से जल्द स्वस्थ होने और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
दरअसल, व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई थीं और इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी उनकी निजी सलाहकार के कोरोना के शिकार होने के बाद उन्होंने और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी कोरोना का टेस्ट करवाया.
ध्यान रहे कि जब कोरोना वायरस का फैलाव होना शुरू हुआ और अमेरिका में स्थिति गंभीर हो रही थी तब भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कई समारोहों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में मास्क नहीं पहनते थे और उन्होंने कहा था कि मैं इसकी जरूरत नहीं समझता. हालांकि बाद में उन्होंने मास्क उपयोग करना शुरू कर दिया था.
कोरोना वायरस पॉजिटिव होने से पहले ट्रंप ने कहा था कि चूंकि उनकी निजी सलाहकार होप हिक्स के कोविड-19 पॉजिटिव हो गई हैं लिहाजा वो सेल्फ क्वारंटीन करेंगे. बता दें कि होप हिक्स ने बीते मंगलवार को डॉनल्ड ट्रंप के साथ क्लीवलैंड में होने वाली प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए ट्रंप के साथ एयर फोर्स वन में सफर किया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई