UNGA: राष्ट्रपति ट्रंप की उत्तर कोरिया को चेतावनी, कहा- नहीं सुधरा तो पूरी तरह नष्ट कर देंगे
राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग उन की ओर इशारा करते हुए कहा, ''रॉकेट मैन अपने लोगों और भ्रष्ट शासन के लिए सुसाइड मिशन पर है. नॉर्थ कोरिया को यह समझना होगा कि डि-न्यूक्लियराइजेशन ही वो भविष्य है, जिसे स्वीकार किया जा सकता है."
![UNGA: राष्ट्रपति ट्रंप की उत्तर कोरिया को चेतावनी, कहा- नहीं सुधरा तो पूरी तरह नष्ट कर देंगे Us President Donald Trump Threatens To Totally Destroy North Korea If Needed UNGA: राष्ट्रपति ट्रंप की उत्तर कोरिया को चेतावनी, कहा- नहीं सुधरा तो पूरी तरह नष्ट कर देंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/19211005/trump-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को सीधी चेतावनी दी है. संयुक्त राष्ट्र आम सभा में अपने पहले भाषण में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "नॉर्थ कोरिया को बर्बाद करने की हम इच्छा भी रखते और क्षमता भी. लेकिन, हम उम्मीद करते हैं कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यही वो वजह है, जिसके लिए राष्ट्र है."
सुसाइड मिशन पर है 'रॉकेट मैन' राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग उन की ओर इशारा करते हुए कहा, ''रॉकेट मैन अपने लोगों और भ्रष्ट शासन के लिए सुसाइड मिशन पर है. नॉर्थ कोरिया को यह समझना होगा कि डि-न्यूक्लियराइजेशन ही वो भविष्य है, जिसे स्वीकार किया जा सकता है."
हम दोस्ती चाहते हैं कलह नहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हम सामंजस्य, दोस्ती चाहते हैं ना कि संघर्ष और कलह. किसी भी शासन ने अपने लोगों को उतना अपमान नहीं किया जितना नॉर्थ कोरिया ने किया है. नॉर्थ कोरिया की परमाणु हथियारों की लापरवाह खोज ने पूरे विश्व और मानव जीवन को धमकाने का काम किया है.''
आतंकवाद पर भी जमकर बरसे राष्ट्रपति ट्रंप राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकवाद को भी अपने भाषण में निशाना बनाया. उन्होंने कहा, "आतंकवादियों और चरमपंथी आज दुनिया के हर कोने में मजबूत हुए हैं. हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करेंगे. हम अपने देश को या दुनिया के टुकड़े करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं."
उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि जब से उन्होंने व्हाइट हाउस में कदम रखा है, अमेरिका ने अच्छा काम किया है. शेयर बाजार सर्वाधिक ऊंचाई पर गया और अमेरिका में बेरोजगारी सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई.
ट्रंप ने कहा, "सीधे कहा जाए तो हम एक ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब अपार वादे और बड़े खतरे दोनों हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका सैन्य शक्ति के जरिए वैश्विक अस्थिरता का मुकाबला करने के लिए तैयार है. "हमारी सेना जल्द ही अबतक की सबसे मजबूत स्थिति में होगी."
भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब किया जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 36वें सम्मेलन में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब किया. पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय आतंक का चेहरा करार दिया. भारत पाक को सीधे तौर पर अपनी आतंक की फैक्ट्री बंद करने की चेतावनी दी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)