न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद 3 अक्टूबर को उन्हें वॉल्टर रीड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि आज शाम साढ़े छह बजे वे अस्पताल से निकल जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. इसमें अपने जीवन पर हावी न होने दें.
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया, “मैं आज 6:30 बजे वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर छोड़ दूंगा. बहुत अच्छा लग रहा है. कोविड से डरें नहीं. इसे अपने जीवन पर हावी न होने दें. हमने ट्रम्प प्रशासन के तहत वास्तव मेंकुछ शानदार दवाएं और जानकारी को विकसित किया है. मैं 20 साल पहले की तुलना में बेहतर महसूस कर रहा हूं.”
इससे पहले सोमवार को व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में तीन रातें गुजारने के बाद ट्रंप छुट्टी के लिए आतुर हैं. डॉक्टरों ने सोमवार को कहा था कि हाल के दिनों में अचानक दो बार उनका ऑक्सीजन स्तर गिर गया और उन्हें ऐसा ऐस्ट्रॉयड दिया जिसे बहुत ही बीमार व्यक्ति को ही दिये जाने की सिफारिश की जाती है.
उसके बाद भी डॉक्टरों ने कहा कि ट्रंप का स्वास्थ्य सुधर रहा है और उन्हें सोमवार को छुट्टी दी जा सकती है एवं बाकी उपचार व्हाइट हाउस में होगा. व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोस ने सोमवार को फॉक्स न्यूज से कहा, ‘‘ यह एक अहम दिन है क्योंकि राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में सुधार जारी है और वह सामान्य कामकाज पर लौटने के लिए तेयार हैं.’’
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कोरोना से संक्रमित हुईं
उधर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैली मैकइनैनी ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं. मैकइनैनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला के इस वायरस की चपेट में आने के बाद कोविड-19 से संक्रमित होने वाली व्हाइट हाउस की शीर्षतम अधिकारी हैं. देश में इस साल इस महामारी से अब तक दो लाख से अधिक अमेरिकी जान गंवा चुके हैं.
मैकइनैनी ने ट्वीट किया, ‘‘गुरुवार से रोजाना परीक्षण के दौरान में निगेटिव आ रही थी और सेामवार सुबह मैं कोविड-19 संक्रमित पायी गयी जबकि मुझमें कोई लक्षण भी नहीं था.’’ उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट ने प्रेस के किसी भी संवाददाता, प्रोड्यूसर या सदस्य को करीबी संपर्क के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया है.
इसके साथ ही उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ इसके अलावा, मुझे व्हाइट हाउस में गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग करने से पहले हॉप हिक्स की जांच की कोई जानकारी नहीं थी.’’ उस प्रेस मीट में उन्होंने मास्क नहीं लगाया था. राष्ट्रपति और प्रथम महिला की करीब सहयोगी हिक्स पिछले सप्ताह कोविड-19 संक्रमित होने वाली व्हाइट हाउस की पहली अधिकारी हैं. उनके बाद ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भी कोविड-19 की चपेट में आ गए थे.
बढ़ सकती है पाकिस्तान की मुश्किलें, ब्लैक लिस्ट में होगा शामिल या नहीं, इस माह FATF करेगी फैसला