वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को ट्रांस-पेसिफिक पार्टनरशिप (टीपीपी) व्यापार समझौते से औपचारिक रूप से हटा लिया. उन्होंने 12 देशों के व्यापार समझौते की बातचीत प्रक्रिया से वापसी के आदेश पर दस्तखत किये. यह पहल उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा की बड़ी अंतरराष्ट्रीय व्यापार परियोजनाओं में से एक थी.
ट्रंप ने टीपीपी से अमेरिका के हटने के आदेश पर दस्तखत करने के बाद कहा, ‘‘हम लंबे समय से इस बारे में बात कर रहे थे. यह अमेरिकी कामगरों के लिए बहुत अच्छा वक्त है.’’
ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान में इस बारे में वादा किया था. उन्होंने दलील दी थी कि यह अमेरिकी कर्मियों और निर्माण क्षेत्र के लिए नुकसानदेह सौदा है. शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैकेन ने ट्रंप के फैसले को त्रुटि करार दिया है.
ट्रंप ने अमेरिका को ट्रांस-पेसिफिक पार्टनरशिप व्यापार समझौते से हटाया
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jan 2017 08:03 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -