वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्राइवेट वकील चाहते हैं कि फेडरल जज अडल्ट स्टार एक्टर स्टॉर्मी डेनियल्स के वकील को एक मामले के बारे में पत्रकारों से बात करने और जनता में जानकारी शेयर करने से रोकें.


राष्ट्रपति के वकील माइकल कोहेन के अटार्नी ने अदालत में अर्जी दाखिल करते हुए आरोप लगाया कि डेनियल्स के वकील माइकल एवेनत्ती मामले को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वो मार्च से लेकर अब तक 100 से ज्यादा बार टेलीविजन पर आ चुके हैं.


कोहेन के वकील ने एवेनत्ती पर लोकप्रियता के लिए प्रचार पाने का आरोप लगाया. बताते चलें कि डेनियल्स ने दावा किया था कि साल 2006 में शादीशुदा ट्रंप के साथ उनके शारीरिक संबंध बने थे. हालांकि ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज किया है.


एडल्ट वर्ल्ड की स्टार स्टॉर्मी को असल ज़िंदगी में स्टेफनी क्लिफोर्ड के नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि ट्रंप के वकील ने डेनियल को अपने पास से ये पैसे दिए थे. ये रकम 2016 के अमेरिकी चुनावी कैंपेन के दौरान स्टॉर्मी डेनियल को दी गई थी.


ये रकम उन्हें इसलिए दी गई थी क्योंकि अगर वो तब के रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप के खिलाफ मुंह खोलती तो चुनावों में उन्हें नुकसान हो सकता था. ये मामला अमेरिकी मीडिया समेत दुनियाभर के की मीडिया में छाया हुआ है.


अन्य बड़ी ख़बरें
श्रीनगर में ‘राइजिंग कश्मीर’ के संपादक शुजात बुखारी की हत्या, लश्कर पर हत्या का शक
अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने की हत्या, ईद से पहले घर में छाया मातम
जहरीली हुई हवा: दिल्ली में 2 दिन तक धूल से राहत की उम्मीद नहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट लगभग ठप
दलित युवक ने पहनी थी रजवाड़ी जूती, दबंगो ने पिटाई करके वायरल किया वीडियो
आज रिलीज हो रही है भाईजान की 'RACE 3', पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़