वाशिंग्टन: भारत में बैन हो चुके चीनी एप टिकटॉक को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि Tik-Tok अगर अमेरिका में 15 सितंबर तक अपना बिजनेस नहीं बेचता है तो इसे यहां भी बंद कर दिया जाएगा. इससे पहले ट्रंप अमेरिका में Tik-Tok को बैन करने की बात भी कह चुके हैं. ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिका में टिकटॉक का भविष्य लगभग तय हो गया है.


हाल ही में ट्रंप ने टिकटॉक को बैन करने की कही थी बात


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह टिकटॉक को अमेरिका में बैन करने पर विचार कर रहे हैं. वहीं शुक्रवार को खबर आई थी कि दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक के अधिग्रहण पर विचार कर रहा है.






अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार पर नजर


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार के अधिग्रहण पर विचार कर रहा है. चीनी कंपनी बाइटडांस के प्रोडक्ट टिकटॉक पर लगातार चीन सरकार से यूजर्स का डेटा शेयर करने का आरोप लगता रहा है. ऐसे में अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट के अधिग्रहण से कंपनी संभावित प्रतिबंध से बचने की उम्मीद कर सकती है. हालांकि, अभी तक दोनों कंपनियों की ओर से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है और वो इस मुद्दे पर बात करने से इंकार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


भूमिपूजन के मुहूर्त पर भड़के दिग्विजय सिंह, बीजेपी ने बताया 'विघ्न डालने वाला असुर' 


सुशांत केस: मुंबई के पुलिस कमिश्नर बोले- विस्तृत तरीके से चल रही है जांच, हमने 56 लोगों के बयान दर्ज किए