अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट न्यूयॉर्क के अस्पताल में भर्ती
व्हाइट हाउस ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि रॉबर्ट ट्रंप को अस्पताल में क्यों भर्ती किया गया है.
वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप को न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. व्हाइट हाउस के हवाले से यह जानकारी दी गई है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ज्यूड डीरे के अनुसार,राष्ट्रपति मैनहट्टन के एक अस्पताल में अपने 72 वर्षीय भाई से मिल सकते हैं.
बीमारी की नहीं दी जानकारी व्हाइट हाउस ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि रॉबर्ट ट्रंप को अस्पताल में क्यों भर्ती किया गया है. रॉबर्ट ट्रंप ने हाल ही में ट्रंप परिवार की ओर से एक मुकदमा दायर किया था जिसमें राष्ट्रपति की भतीजी मैरी की ‘‘टू मच एंड नेवर एनफ’’ नाम की पुस्तक का प्रकाशन बंद करने की मांग की गई थी.
राष्ट्रपति ने कहा था कि मैरी ने ट्रंप परिवार के साथ किसी आर्थिक निपटान के संबंध में गोपनीयता के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और यह उसका उल्लंघन है.
इधर, अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख पार इधर, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 15 अगस्त सुबह तक बढ़कर 54 लाख 76 हजार पहुंच गई, 1 लाख 71 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में अबतक 28 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 52 फीसदी है. 24 लाख 32 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. इनकी दर 44.41 फीसदी है.
यह भी पढ़ें-
नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन: लाल किले से बड़ा एलान, जानें इससे जुड़ी हर जरूरी बात
कोरोना वैक्सीन से लेकर देश के इंफ्रास्ट्रक्चर तक, पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें