American Elections 2024 : अमेरिका में 5 नवंबर (मंगलवार) को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव के अभियान में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टियों ने जमकर मशक्कत की है. वहीं, इस चुनाव के ऐलान के बाद से कई ऐसे क्षण देखने को मिले हैं, जो इस देश के इतिहास में सबसे असाधारण में से एक बनाता हैं.


गंभीर अपराधों के दोषी ठहराए गए डोनाल्ड ट्रंप


रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के दोषी ठहराने जाने के बाद ये बात दुनियाभर में छा गई. 30 मई को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बने जिन्हें अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया. डोनाल्ड ट्रंप पर 2016 की चुनाव में जीत की पूर्व संध्या पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को पैसे देकर अपने बिजनेस के रिकॉर्ड्स में हेराफेरी करने का आरोप था, जिससे कि वह उनके यौन संबंध को सार्वजनिक रूप से पेश न करें.


हालांकि छह हफ्तों तक चले ट्रायल के बाद दोषी करार दिए जाने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के लिए चुनाव लड़ने से कोई रोक नहीं सका. वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के लिए उम्मीदवार के रूप में अपने अटूट समर्थन को दोगुना कर रहे हैं.


जो बाइडन से डेमोक्रेटिक पार्टी की टूटती उम्मीदें


अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन जो कि डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार का 27 जून को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डिबेट में खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में टूटती हुई नजर आने लगी. 81 साल के जो बाइडन अक्सर चीजों को भूल जाते हैं और अपने शब्दों को मजबूती से बोल नहीं पाते हैं. इससे उनकी राष्ट्रपति के चुनाव फिर से लड़ने पर संशय बन गया.


चुनावी अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के हत्या का प्रयास


13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में हुई डोनाल्ड ट्रंप की रैली सबसे चौंका देने वाली थी. लोगों के बीच अपने दावेदारी पेश करते डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई गई. वो गोली ट्रंप के कानों को छूकर निकल गई. सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने 20 वर्षीय बंदूकधारी को मौके पर ही मार गिराया. हालांकि इससे डोनाल्ड ट्रंप के जनाधार में बढ़ोत्तरी हो गई.


कमला हैरिस बनीं अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार


21 जुलाई को जो बाइडन ने एक्स पर पोस्ट करके अलविदा कह दिया. यह उनकी फिर से चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा थी. इसके बाद से अमेरिका की पहली महिला, अश्वेत और एशियाई-अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को जो बाइडन की जगह लेने के लिए चुना गया और जल्दी है कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई.


डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरा हमला


13 जुलाई के बाद 15 सितंबर को फिर से रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां चलीं. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं.


कमला हैरिस के समर्थन में बढ़ोत्तरी


डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार घोषित होने के कुछ ही हफ्तों में कमला हैरिस एक दमदार उम्मीदवार बन गई और डोनाल्ड ट्रंप के सामने मजबूती से अपना प्रदर्शन दे रही हैं. 10 सितंबर को कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुए बहस में कमला हैरिस ने बाजी मार ली.


जहां, 27 अक्टूबर को डोनाल्ड ट्रंप के लिए न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन एरिना में भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, 29 अक्टूबर को व्हाइट हाउस के बाहर कमला हैरिस के समर्थन में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.


यह भी पढ़ेंः 


हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, रॉकेट हमले में बच्चों की मौत का था जिम्मेदार