US Election: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कट्टर आलोचक को बनाया उपराष्ट्रपति पद का दावेदार, जानें कौन हैं जेडी वेंस
Who is JD Vance: जेडी वेंस वर्तमान में ओहायो से सांसद हैं. रिपब्लिकन पार्टी ने इस बार युवा उम्मीदवार पर दांव लगाया है. पार्टी को उम्मीद है कि उसे राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिलने वाली है.
US President Election: रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कंवेंशन में डोनाल्ड ट्रंप को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुन लिया गया है. ट्रंप जहां एक ओर राष्ट्रपति पद की रेस में आधिकारिक रूप से शामिल हुए हैं, वहीं उन्होंने ओहायो के सांसद जेडी वेंस को अपने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर चुना है. इस तरह ट्रंप और वेंस का मुकाबला इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों के साथ होगा.
ट्रंप लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने 2016 में चुनाव लड़ा, जिसमें जीत हासिल कर वह पहली बार राष्ट्रपति बने. इसके बाद 2020 के चुनाव में भी उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें जो बाइडेन के हाथों हार मिली. 2024 में एक बार फिर से ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ है, जबकि वेंस के सामने वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस होंगी. ट्रंप को इस बार पूरा भरोसा है कि वह चुनाव जीतने वाले हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस के नाम का खुद किया ऐलान
हालांकि, यहां जितनी चर्चा ट्रंप की हो रही है, उतनी ही उनके उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस को लेकर भी है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर वेंस की उम्मीदवारी का ऐलान किया. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, "लंबे विचार-विमर्श के बाद और कई अन्य लोगों की जबरदस्त प्रतिभा को देखते हुए, मैंने फैसला किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति महान राज्य ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस हैं."
ट्रंप के आलोचक रहे हैं जेडी वेंस
दरअसल, जेडी ट्रंप की उम्मीदवारी काफी ज्यादा हैरानी भरी लगती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह ट्रंप के आलोचक रह चुके हैं. इस साल जब अमेरिकी संसद में यूक्रेन को भेजी जाने वाली मदद को बढ़ाने के लिए बिल लेकर आया गया था तो डोनाल्ड ट्रंप ने उसका विरोध किया था. पूर्व राष्ट्रपति के जरिए ऐसा करने पर वेंस उनसे नाराज हो गए थे और उन्होंने उनकी आलोचना की थी. सीएनएन के मुताबिक, वेंस डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के करीबी भी हैं. माना जा रहा है कि शायद इसका ही फायदा उन्हें मिला है.
कौन हैं जेडी वेंस?
जेडी वेंस राजनीति में आने से पहले अमेरिकी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 39 वर्षीय वेंस को 2016 में पहचान मिली, जब उनकी किताब 'हिलबिली एलीगी' सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक बनी. इसमें उन्होंने ग्रामीण जीवन के बारे में बताया था. वेंस ओहायो राज्य के मिडिलटाउन में पले-बढ़े हैं. वह अमेरिकी सेना की मरीन कॉर्प्स में शामिल हुए और उन्होंने इराक में काम किया. वेंस ने ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी और येल लॉ स्कूल से पढ़ाई की है.
सेना में काम करके लौटने के बाद उन्होंने सिलिकन वैली की एक इंवेस्टमेंट फर्म में भी नौकरी की. फिर वह ओहायो लौटकर आ गए और एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन की शुरुआत की, जिसका मकसद नशे के आदी लोगों का इलाज करना था. हालांकि, उनका ये मिशन पूरी तरह से फेल हो गया. इसके बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया और 2022 में वह यूएस सीनेट के लिए चुने गए.
यह भी पढ़ें: Donald Trump: क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स मामले में ट्रंप को मिली राहत, राष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ी कानूनी जीत