यूक्रेन में युद्ध के लिए अमेरिका लगातार रूस को जिम्मेदार ठहराता रहा है और इसी कारण अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं. अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में नरसंहार के लिए जिम्मेदार ठहराया और उनपर आरोप लगाया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि नरसंहार के सबूत सामने आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेनी होने की सोच को खत्म करना चाहते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का व्लादिमीर पुतिन पर आरोप
रूस यूक्रेन संकट को नरसंहार घोषित करने के लिए पर्याप्त सबूत होने के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "यह स्पष्ट हो गया है कि व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेनी होने के विचार को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. सबूत बढ़ रहे हैं. पिछले सप्ताह की तुलना में यह अलग दिखता है." उन्होंने कहा, "यूक्रेन में रूसियों ने जो भयानक काम किया है, उसके बारे में और अधिक सबूत सामने आ रहे हैं."
बाइडन ने व्लादिमीर पुतिन को कहा था "युद्ध अपराधी"
गौरतलब है कि इससे पहले यूक्रेन पर रूस के हमले से आम नागरिकों पर हुए विनाशकारी असर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को ‘‘एक युद्ध अपराधी’’ कह चुके हैं. बाइडेन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि वह (पुतिन) एक युद्ध अपराधी हैं.’’
युद्ध पर विराम लगाने के मूड में नहीं व्लादिमीर पुतिन
हालांकि फिलहाल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन में युद्ध पर विराम लगाने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट कहा है कि जब तक रूस का उद्देश्य पूरा नहीं होगा, तब तक यूक्रेन में युद्ध जारी रहेगा. व्लादीमीर पुतिन की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका और उसके सहयोगी देश, रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगा चुके हैं और अभी कई अन्य प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें-