Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन संकट के बीच अमेरिका और रूस के बीच तनाव चरम पर है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक बार रूस को चेतावनी दी. राष्ट्रपति जो बिडेन ने सोमवार को धमकी देते हुए कहा है कि अगर रूस यूक्रेन (Ukraine) पर हमला करता है तो कोई नॉर्ड स्ट्रीम 2 नहीं होगा. बाइडेन ने कहा कि रूस की महत्वाकांक्षी गैस पाइप लाइन परियोजना नॉर्ड स्ट्रीम 2 (Nord Stream 2) को बनने नहीं दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि गैस पाइप लाइन परियोजना नॉर्ड स्ट्रीम 2 को कैसे रोका जाएगा. यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिकों के जमावड़े के बाद से अमेरिका काफी सतर्क है और रूस के हर एक चाल पर निगरानी बनाए हुए है.


यूक्रेन मसले पर अमेरिका की रूस को नई चेतावनी


जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (Olaf Scholz) के साथ एक ज्वॉइंट संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो गैस पाइपलाइन (Gas Pipeline) परियोजना नॉर्ड स्ट्रीम 2 को आगे बढ़ने नहीं देंगे. हम इसे खत्म कर देंगे. जब बाइडेन से ये पूछा गया कि वह ऐसा कैसे करेंगे, तो उन्होंने जवाब देते हुए बस इतना कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि हम इसे करने में सक्षम होंगे. अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन में संभावित रूसी सैन्य हमले के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा पेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.


नॉर्ड स्ट्रीम 2 क्या है?


ये रूस की एक महत्वाकांक्षी अंडरवाटर गैस पाइपलाइन परियोजना है. नॉर्ड स्ट्रीम 2 को पश्चिमी रूस से होकर पूर्वोत्तर जर्मनी तक बिछाई गई है. इस गैस पाइपलाइन की लंबाई करीब 1275 किलोमीटर है. रूस की एक सरकारी कंपनी गजप्रोम के पास इस परियोजना का मालिकाना हक है. काम लगभग पूरा हो चुका है लेकिन इसे अभी तक यूरोक की एजेंसियों से मंजूरी नहीं मिल पाई है. गौरतलब है कि अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि रूस ने यूक्रेन के साथ सीमा के पास 100,000 से अधिक सैनिकों को जमा किया है. वहीं रूस लगातार जोर देकर कहता रहा है कि वो हमले को लेकर कोई योजना नहीं बना रहा है. रूस ने अमेरिका से इस बात की गारंटी की मांग की है कि यूक्रेन को नाटो का मेंबर नहीं बनाया जाएगा लेकिन अमेरिका ये मानने के लिए तैयार नहीं है.


ये भी पढ़ें:


Winter Olympics: गलवान घाटी संघर्ष में घायल सैनिक को मशाल वाहक बनाने पर चीन ने दी सफाई, भारत ने जताया था विरोध


पाकिस्तान में अहमदी समुदाय की करीब 50 कब्रों को अपवित्र किया गया, समुदाय सदस्य का दावा