Xi Jinping warned US President Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने आज अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग (Xi Jinping) से फोन पर बात की. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच दो घंटे 17 मिनट तक बात चली. इस दौरान ताइवान विवाद की तरफ इशारा करते हुए शी जिनपिंग ने कहा कि जो आग से खेलेगा, वो खुद जलेगा. बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद से उनकी चीन के राष्ट्रपति से ये बातचीत पांचवी बार हुई है.
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इंडो पेसिफिक क्षेत्र में चीन के आक्रामक व्यवहार को बातचीत के एजेंडे में प्राथमिकता से रखा गया.
पेलोसी की यात्रा पर चीन ने वाशिंगटन को दी चेतावनी
वहीं बातचीत में चीन बाइडेन की सहयोगी और यूएन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की आगामी ताइवान यात्रा का भी रहा. जहां चीन ताइवन को अपना हिस्सा बताता रहा है तो वहीं ताइवान राज्य में अपनी चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार होने की बात कहता है. ऐसा पहली दफा नहीं है कि अमेरिकी सरकार का कोई अधिकारी ताइवान की यात्रा पर गया है.
इससे पहले भी यूएस सरकार के अधिकारी अक्सर ताइवन जाते रहे हैं लेकिन इस बातचीत में चीन ने पेलोसी की यात्रा को उकसावे वाली हरकत करार दिया है. पेलोसी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के बाद वरीयता में दूसरे स्थान पर आती हैं और वह ताइवान की यात्रा के दौरान वह मिलिट्री परिवहन से यात्रा कर सकती हैं. चीन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पेलोसी चीन की यात्रा पर जाती हैं तो वाशिंगटन को इसके परिणाम भुगतने होंगे.
चीन की धमकी पर क्या बोले यूएस जनरल?
वहीं यूएस ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले (General Mark Milley) ने मीडिया से कहा कि अगर पेलोसी सैन्य सहायता के लिए कहती हैं तो हम उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए जो भी जरूरी होगा वो करेंगे. अमेरिकी अधिकारियों का अनुमान है कि ताइवान (Taiwan) पर नियंत्रण के लिए चीन (China) बल प्रयोग कर सकता है.
MiG-21 Plane Crash: राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 विमान क्रैश, 2 पायलट शहीद
'शहजादा' की शूटिंग पूरी होने पर Kartik Aryan की धमाकेदार पार्टी, Kriti Sanon संग यूं लगाए ठुमके