रूस से लड़ाई में यूक्रेन को और मजबूत करेगा अमेरिका, देगा 800 एंटी एयक्राफ्ट, 9000 एंटी आर्मर सिस्टम, 7000 स्मॉल आर्म्स
Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को ही रूस के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई में अमेरिकी संसद से और अधिक मदद की अपील की थी.
Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को 800 मिलियन डॉलर का पैकेज देने का एलान किया है. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, अमेरिका यूक्रेन को 800 एंटी एयक्राफ्ट सिस्टम, 9000 एंटी आर्मर सिस्टम, 7000 स्मॉल आर्म्स, 20 मिलियन राउंड्स, अनमैन्ड एरियल सिस्टम देगा. रक्षा विभाग यूक्रेनी सेना को उपकरण देगा. बयान में कहा गया है कि यूक्रेन को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए सहयोगियों और भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस एलान से ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए और अधिक मदद की अपील की थी.
The new $800M package includes:
— The White House (@WhiteHouse) March 16, 2022
- 800 anti-aircraft systems
- 9,000 anti-armor systems
- 7,000 small arms
- 20 Million rounds
- Unmanned aerial systems
And more.
जेलेंस्की ने उड़ान वर्जित क्षेत्र की घोषणा करने पर जोर देने के बजाय रूसी हमला रोकने के लिए सैन्य मदद मांगी. उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस ने उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करने के जेलेंस्की के अनुरोध को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.
जेलेंस्की ने इस दौरान पर्ल हार्बर और 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमलों का भी जिक्र किया.
बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग के 21 दिन हो चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि युद्ध की वजह से अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार इकाई ने कहा है कि युद्ध में 691 आम नागरिकों की मौत हुई है और 1,143 लोग घायल हुए हैं. हताहतों की संख्या इससे भी अधिक हो सकती है.