Joe Biden UNGA Address: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- अफगानिस्तान में 20 साल का संघर्ष किया खत्म, अमेरिका आज 9/11 हमले वाला देश नहीं
Joe Biden UNGA Address: बाइडेन कहा कि हथियारों से कोरोना या उसके भविष्य के वेरिएंट्स से बचाव नहीं किया जा सकता है, बल्कि यह विज्ञान और राजनीति की सामूहिक इच्छाशक्ति से ही संभव है.
Joe Biden UNGA Address: संयुक्त राष्ट्र आम सभा (यूएनजीए) को संबोधित करते हुए न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि सैन्य शक्ति हमारी अंतिम उपाय का साधन होना चाहिए, न कि पहली. उन्होंने कहा कि हथियारों से कोविड-19 महामारी या उसके भविष्य के वेरिएंट्स से बचाव नहीं किया जा सकता है, बल्कि यह विज्ञान और राजनीति की सामूहिक इच्छाशक्ति से ही संभव है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आज हम आतंकवाद की चुनौतियों का मुकाबला कर रहे हैं. हमने अफगानिस्तान में 20 वर्षों का संघर्ष खत्म किया और युद्ध खत्म करने के बाद हमने कूटनीति के दरवाजे खोल रहे हैं.
अमेरिका अब 20 साल पहले वाला देश नहीं
राष्ट्रपति बाइडेन ने आज अमेरिका 20 साल पहले हुए 9/11 हमले वाला देश नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रोपगेंडा का मुकाबला करते हुए आज हम बेहतर तरीके से सुसज्जित हैं. यूएनजीए में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम आतंकवाद के खतरनाक डंक को जानते हैं. पिछले महीने में काबुल हवाई अड्डे पर हुए आतंकी हमले में 13 अमेरिकी जवान खोए और कई अफगानिस्तान के लोग मारे गए. जो लोग हमारे खिलाफ आतंकवादी कृत्य करते हैं, वे अमेरिका में एक दृढ़ दुश्मन पाएंगे.
अमेरिका नहीं चाहता एक नया 'शीत युद्ध'
चीन से तनातनी के बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम एक नया शीतयुद्ध नहीं चाहते हैं, जहां पर दुनिया का बंटवारा हो जाए. अमेरिकी किसी भी देश के साथ काम करने को तैयार है, जो शांतिपूर्ण संकल्पों का अनुसरण करता हैं... क्योंकि हम सभी को अपनी विफलताओं का खामियाजा भुगतना पड़ा है.
We are not seeking a new cold war, where the world is divided...US is ready to work with any nation that pursues peaceful resolutions...because we have all suffered consequences of our failures: US President Joe Biden at UNGA, New York pic.twitter.com/icJethcrdK
— ANI (@ANI) September 21, 2021
सहयोगियों के हितों की अमेरिका करेगा रक्षा
उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार पाने से रोकने को लेकर प्रतिबद्ध है. बाइडेन ने कहा कि हम कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण विसैन्यीकरण को आगे बढ़ाने के लिए गंभीर और निरंतर कूटनीति चाहते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका विश्व को कार्रवाई के लिए एकजुट करना चाहता है और हम सिर्फ अपनी शक्ति के जरिए उदाहरण नहीं पेश करेंगे बल्कि ईश्वर की इच्छा के साथ अपने उदाहरण की शक्ति के साथ नेतृत्व करेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवादी खतरों सहित विभिन्न हमलों के खिलाफ अपनी, अपने सहयोगियों और अपने हितों की रक्षा करता रहेगा तथा हम जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि हमें इस खतरे के प्रति भी सतर्क रहना चाहिए कि आतंकवाद हमारे सभी राष्ट्रों के लिए खतरा है, चाहे वह दुनिया के सुदूर के क्षेत्रों से हो या हमारे अपने आसपास से. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिका जानता है कि आतंकवादी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए उनके वित्त और उनकी मददगार प्रणालियों को लक्षित करके, उनके दुष्प्रचार का मुकाबला करके, उनकी यात्रा को रोकने के साथ-साथ आसन्न हमलों को बाधित करने के लिए प्रभावी साझेदारी कैसे बनाई जाए.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी के साथ 24 सितंबर को द्विपक्षीय बैठक करेंगे राष्ट्रपति बाइडन, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी