G20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से नाराज चल रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि वह जी20 शिखर सम्मेलन में चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग से मिलना नहीं चाहते हैं. दरअसल, भारत में हो रहे जी20 सम्मेलन में जिनपिंग हिस्सा लेने नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह प्रधानमंत्री ली क्यांग दिल्ली आ रहे हैं. जिनपिंग के इस फैसले के बाद बाइडेन ने कहा था कि वह चीनी राष्ट्रपति के जी20 में नहीं आने से खासा निराश हैं. 


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जैक सुलिवन ने वाशिंगटन डीसी में मीडियाकर्मियों से जी20 सम्मेलन के एजेंडे को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'इस बार राष्ट्रपित बाइडेन के चीनी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की कोई योजना नहीं है.' बाइडेन अमेरिका से रवाना हो चुके हैं और वह आज शाम तक भारत पहुंचने वाले हैं. माना जा रहा है कि बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है. 


क्या जिनपिंग से नाराज हैं बाइडेन? 


दरअसल, बाइडेन और जिनपिंग के बीच आखिरी मुलाकात पिछले साल इंडोनेशिया में जी20 बैठक के दौरान हुई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वह दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में भी मिल सकते हैं. हालांकि, चीन की तरफ से बताया गया कि राष्ट्रपति जिनपिंग जी20 में हिस्सा लेने नहीं आ पाएंगे. उनकी जगह प्रधानमंत्री ली क्यांग दिल्ली आएंगे, जो जी20 में चीन का प्रतिनिधत्व करेंगे. बाइडेन चीन के राष्ट्रपति के भारत नहीं आने के फैसले से निराश दिखाई दिए थे. 


अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ दिन पहले ही कहा था, 'मैं उदास हूं, लेकिन मैं उनसे जल्द ही मुलाकात करूंगा.' मगर ये नहीं बताया था कि वह जिनपिंग से कब मुलाकात करने वाले हैं. हालांकि, जिस तरीके से उन्होंने इस बात को कहा था कि उससे ऐसा अंदाजा लगाया गया कि कहीं वह जिनपिंग से नाराज तो नहीं हो गए हैं. ऊपर से अब नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जैक सुलिवन ने जिस तरह से चीनी प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं करने वाली बात की है, उससे तो ऐसा ही लग रहा है. 


राष्ट्रपति के तौर पर बाइडेन का पहला भारत दौरा


जो बाइडेन जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तब से उन्होंने भारत का दौरा नहीं किया था. हालांकि, वह वैश्विक मंचों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते रहे हैं. उन्होंने जून में ही व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की मेजबानी भी की थी. राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन पहली बार भारत आ रहे हैं. उनके साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन भी भारत आने वाली थीं, मगर कोरोना संक्रमित होने की वजह से वह नहीं आ रही हैं. भारत 9 से 10 सितंबर तक जी20 की मेजबानी कर रहा है. 


यह भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग क्यों नहीं आ रहे भारत, क्या खुद की इस 'गलती' से छिपा रहे मुंह?