US President Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भारत को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की बधाई दी है. उन्होंने आजादी के 75 साल पूरे होने पर कहा कि अमेरिका और भारत अभिन्न मित्र हैं और वैश्विक चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए दोनों देश साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे. जो बाइडेन ने आगे कहा कि अमेरिका लोकतांत्रिक यात्रा का सम्मान करने के लिए भारत के लोगों के साथ शामिल होता है, जो महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के सत्य और अहिंसा के स्थाई संदेश का पालन करता है.


जो बाइडेन ने कहा कि इस साल हम अपने महान लोकतंत्रों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं. भारत और अमेरिका अपरिहार्य भागीदार हैं. हमारे लोगों के बीच गहरे संबंधों से हमारी साझेदारी और मजबूत हुई है. संयुक्त राज्य अमेरिका में जीवंत भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने हमें एक मजबूत राष्ट्र बनाया है.


लोकतांत्रिक यात्रा का सम्मान


उन्होंने कहा कि वो भारत की लोकतांत्रित यात्रा का सम्मान करते हैं और हम अहम भागीदार हैं. अमेरिका भारत के लोगों के साथ महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के संदेश का पालन करता है. हम इस साल अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में हम दोनों लोकतंत्र आधारित व्यवस्था की रक्षा के लिए एक साथ खड़े रहेंगे.


अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी दी शुभकामनाएं


बाइडेन के अलावा अमेरिका (America) के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinkon) ने भी भारत (India) को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि ये साल दोनों देशों के लिए विशेष रूप से सार्थक है क्योंकि हम 75 साल के राजनयिक संबंधों की वर्षगांठ मना रहे हैं. हमारी रणनीतिक साझेदारी जलवायु से लेकर व्यापार तक जीवंत है.


ये भी पढ़ें: Independence Day 2022: आजादी के जश्न में डूबा देश, पीएम मोदी ने लालकिले पर लगातार 9वीं बार फहराया तिरंगा


ये भी पढ़ें: Independence Day 2022: भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है या 76वां, आसान तरीके से दूर करें कन्फ्यूजन