(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Storm Ian: तूफान इयान को लेकर फ्लोरिडा में इमरजेंसी का एलान, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया मदद पहुंचाने का आदेश
Emergency In Florida: ट्रॉपिकल तूफान इयान (Tropical Storm Ian) के मजबूत होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यहां के लोगों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.
Tropical Storm Ian: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने फ्लोरिडा में इमरजेंसी (Emergency) की घोषणा की है. फ्लोरिडा में आए ट्रॉपिकल तूफान इयान (Tropical Storm Ian) के कारण यह घोषणा की गई. साथ ही स्थानीय अधिकारियों को सहायता प्रदान करने का आदेश भी जारी किया गया है.
जो बाइडेन ने फ्लोरिडा के आदिवासी और स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाने का आदेश भी दिया गया है. ट्रॉपिकल स्टॉर्म इयान शुक्रवार की देर रात मध्य कैरेबियन सागर के ऊपर बना, जो सीजन का नौवां तूफान बन गया है. इसके बाद ही शनिवार को आपातकालीन की घोषणा की गई.
मजबूत हो रहा है इयान तूफान
इयान तूफान के मजबूत होने का अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि यह केमैन द्वीप समूह के पास से गुजरा है और मंगलवार को 3 ग्रेड तूफान में बदल गया. अब इसके 4 ग्रेड का तूफान बनने का अनुमान है. हालांकि, आने वाले दिनों में तूफान का ट्रैक और तीव्रता बदल भी सकती है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस तूफान के मजबूत होने की क्षमता है और सभी फ्लोरिडियन को अपनी तैयारी करने के लिए कहा गया है. इस तूफान के संभावित प्रभावों को ट्रैक करने के लिए सभी राज्य और स्थानीय सरकारी भागीदारों के साथ कॉर्डिनेट किया जा रहा है.
पुर्तो रिको में लगाई गई थी इमरजेंसी
इससे पहले पुर्तो रिको के लिए भी एक आपातकालीन (Emergency) की घोषणा की गई थी. ट्रॉपिकल तूफान फियोना के खतरे को देखते हुए यहां इमरजेंसी लगाई गई थी. क्योंकि तूफान फियोना की हवाओं ने अपनी गति बढ़ा दी थी और यह चक्रवात तूफान में तब्दील हो रहा था.
इसके साथ ही फिलीपींस की तरफ भी टाइफून नोरू (Typhoon Noru) तूफान तेजी से बढ़ रहा है. फिलीपींस में राजधानी मनीला (Manila) समेत कई इलाकों को खाली कराया जा रहा है. इसे कैटेगरी 5 का महा तूफान कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Typhoon Noru: फिलीपींस की ओर बढ़ रहा है सुपर टाइफून, मनीला समेत कई इलाकों को खाली कराया जा रहा