Joe Biden Viral Video: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ आए रोज कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे वह सुर्खियों आ जाते हैं. बाइडेन बीते रोज कनेक्टिकट में यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टफोर्ड के परिसर में 'गन कंट्रोल' के विषय पर बोल रहे थे, भाषण की समाप्ति के दौरान उन्‍होंने जो शब्‍द कहे, उसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 


बाइडेन ने अपने भाषण के अंत में कहा, "गॉड सेव द क्वीन, मैन'. यह बोलने के बाद उन्‍होंने अपने दोनों हाथों को उठाया और मुट्ठी बांधकर मंच से चलते बने. अब बहुत-से लोग उनकी ये वीडियो देख-देखकर, रिएक्‍ट कर रहे हैं. अधिकतर लोग ये समझ नहीं पा रहे कि बाइडेन ने ऐसा क्‍यों बोला? उनके इन शब्‍दों का क्‍या औचित्‍य था?



 






लोगों में बाइडेन की स्पीच की चर्चा
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जो बाइडेन अमेरिका में बढ़ती बंदूकबाजी (गन वायलेंस) और अपराधों पर बोल रहे थे. इस मुद्दे पर उन्होंने 30 मिनट तक बात की. भाषण के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति ने "गॉड सेव द क्वीन, मैन (भगवान रानी को बचाए, यार)" बोलकर समाप्‍त किया और वहां बैठे दर्शकों को भ्रमित कर दिया. उनके भाषण की क्लिप के वायरल होने के बाद ट्विटर पर #GodSavetheQueen ट्रेंड करने लगा. जहां बहुत-से अमेरिकी नागरिक, पत्रकार और राजनीति के विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बाइडेन ने ऐसा क्यों कहा और वास्तव में "गॉड सेव द क्वीन" का क्या मतलब था?


क्वीन एलिजाबेथ के लिए बोले थे क्या ये शब्द? 
बाइडेन के भाषण को लेकर शुक्रवार देर रात व्हाइट हाउस की डिप्टी प्रेस सचिव ओलिविया डाल्टन ने मीडिया से बात की, इस दौरान डाल्टन ने कहा कि दरअसल, राष्‍ट्रपति बाइडेन "भीड़ में किसी के लिए टिप्पणी कर रहे थे," लेकिन उन्होंने आगे स्पष्ट नहीं किया. वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बाइडेन के भाषण की क्लिप शेयर करते हुए बताया कि "गॉड सेव द क्वीन" शब्‍द वास्‍तव में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के समय ब्रिटिश राष्ट्रगान का हिस्‍सा थे. उनकी मृत्यु के बाद, उनके बेटे किंग चार्ल्स III सिंहासन पर आए और उन्‍होंने इसे "गॉड सेव द किंग" में बदल दिया.


स्पीच को लेकर ट्विटर यूजर्स ने क्रिएट किए फनी मीम्स 
बाइडेन के अजीबोगरीब बयान पर बहुत-से ट्विटर यूजर्स ने फनी मीम्स का इस्तेमाल किया और उनका मजाक बनाया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "शायद उनका मतलब डेयरी क्वीन था. जिनके पास आइसक्रीम है,”. एक अन्य ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, "क्या उम्मीद के मुताबिक किसी ने उन्हें बताया कि वह अमेरिका में हैं??? दयनीय!,”


'बाइडेन भूल गए क्या? अमेरिका अब ब्रिटिश उपनिवेश नहीं है'
एक और ट्विटर यूजर (@matigary) ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, “जो बाइडेन ने कनेक्टिकट में अपना भाषण यह कहते हुए समाप्त कर दिया कि "गॉड सेव द क्वीन, मैन", फिर जल्दी से मंच से चले गए. शायद उन्हें याद नहीं है कि क्‍वीन मर चुकी है और अमेरिका अब कोई ब्रिटिश उपनिवेश नहीं है.” इसके बाद यूजर ने बाइडेन पर तंज कसते हुए लिखा, “यह वही शख्‍स है जो पुतिन और शी जिनपिंग से लड़ने की कोशिश कर रहा है.”


यह भी पढ़ें: US Green Card: ग्रीन कार्ड का इंतजार होगा खत्म, PM मोदी के अमेरिका दौरे से पहले बाइडेन ने दी भारतीयों को सौगात