Joe Biden Give Order On Sudan Civil War: सूडान (sudan) में बीते 15 अप्रैल से सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष जारी है. इस संघर्ष में अब तक 400 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके चलते सूडान में रहने वाले अन्य देश के नागरिकों और अधिकारियों को बाहर निकालने के लिए उनकी सरकारें ऑपरेशन चला रही हैं. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe biden) ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी कि अमेरिका की सेना ने सूडान की राजधानी खार्तूम से अमेरिकी सरकारी कर्मियों को बाहर निकाल लिया है.


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ये फैसला सूडान में लगातार बढ़ती गृह युद्ध हिंसा के बाद लिया. राष्ट्रपति ने दूतावास के कर्मचारियों की असाधारण प्रतिबद्धता और साहस की प्रशंसा की है. बाइडेन ने ऑपरेशन को अंजाम देने वाली अमेरिकी सेना के बेजोड़ कौशल का शुक्रिया अदा किया है.


अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऑपरेशन के सफलता का दिया श्रेय
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑपरेशन की सफलता का श्रेय जिबूती, इथियोपिया और सऊदी अरब के सहयोग और समर्थन को दिया. इन देशों ने ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राष्ट्रपति बाइडेन ने जोर देकर कहा कि उन्हें सूडान में अमेरिकियों की सहायता के लिए चल रही कोशिशों के बारे में उनकी टीम से नियमित रिपोर्ट मिल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अमेरिका संकट को दूर करने के लिए क्षेत्र में सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है.






जो बाइडेन ने मानवीय मदद पहुंचाने का किया ऐलान
सूडान में चल रहे गृह युद्ध की वजह से पहले ही सैकड़ो निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सूडान हिंसा की निंदा की. उन्होंने सूडानी लोगों के लिए मानवीय मदद पहुंचाने का भी ऐलान किया है. अभी फिलहाल के लिए अमेरिकी दूतावास ने सूडान में अपने काम को रोक दिया है. हालांकि, राष्ट्रपति बाइडेन ने सूडानी लोगों और उनके बेहतर भविष्य के लिए कामना की है.


ये भी पढ़ें:Sudan crisis: हफ्ते भर की जंग में तबाह हो गया सूडान, 400 लोगों की मौत, हजारों लोग बेघर, संघर्ष अब भी जारी