रूस-यूक्रेन जंग का आज 50वां दिन, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन के लिए 800 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद मंजूर की
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को यूक्रेन को हेलीकॉप्टर और सैन्य साजो-सामान सहित 800 मिलियन डॉलर की नई सैन्य सहायता को मंजूरी दी.
![रूस-यूक्रेन जंग का आज 50वां दिन, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन के लिए 800 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद मंजूर की US President Joe Biden gives aid to Ukraine approves new aid of 80 crore dollar रूस-यूक्रेन जंग का आज 50वां दिन, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन के लिए 800 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद मंजूर की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/2db4901bab397da8ffe4905a507623db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज रूस-यूक्रेन जंग का 50वां दिन है. युद्ध की शुरुआत से ही अमेरिका यूक्रेन की मदद कर रहा है. अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को यूक्रेन को हेलीकॉप्टर और सैन्य साजो-सामान सहित 800 मिलियन डॉलर की नई सैन्य सहायता को मंजूरी दी है. यह सहायता इसलिए दी जा रही है ताकि वह रूसी हमले से खुद का मजूबती से बचाव कर सके. बाइडन ने सहायता आपूर्ति के समन्वय को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत की और उसके बाद सहायता का ऐलान किया.
बाइडेन ने कहा, ''इस नये सहायता पैकेज में कई अत्यधिक प्रभावी हथियार प्रणालियां शामिल होंगी, जो हम पहले ही उपलब्ध करा चुके हैं. इसमें यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में व्यापक रूसी हमले की आशंका को देखते हुए नया सैन्य साजो-सामान भी शामिल हैं.'' उन्होंने कहा कि संघर्ष जारी रहने की स्थिति में अमेरिका अतिरिक्त हथियारों और संसाधनों को साझा करने के लिए सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेगा.
रूस का युद्ध ‘नरसंहार‘ है: जो बाइडेन
इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि यूक्रेन में रूस का युद्ध ‘नरसंहार के बराबर’ है. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर ‘यूक्रेनी होने के विचार को मिटाने’ की कोशिश का आरोप भी लगाया था. बाइडेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था, ‘‘हां, मैंने इसे नरसंहार करार दिया है. यह साफ हो गया है कि पुतिन यूक्रेनी होने के विचार तक को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं.’’
बाइडन ने कहा था कि उन्हें लगता है कि पुतिन यूक्रेन के खिलाफ नरसंहार कर रहे हैं. हालांकि, राष्ट्रपति ने कोई और जानकारी नहीं दी. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बाइडेन की टिप्पणियों की सराहना भी की थी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एक सच्चे नेता के सच्चे शब्द. बुराई का सामना करने के लिए चीजों को उनके नाम से पुकारना जरूरी है."
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा था, "हम अमेरिका से अब तक मिली मदद के लिए उसके आभारी हैं. हमें रूसी अत्याचारों से निपटने के लिए और अधिक भारी हथियारों की जरूरत है.’’
इसे भी पढ़ेंः
'शादी के बाद दूल्हे की नसबंदी कराने जैसा है गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पद': हार्दिक पटेल
राजस्थान पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, करौली हिंसा को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)