Biden Meets Jinping: तनाव के बीच इस साल पहली बार चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे जो बाइडेन, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
US China Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस साल पहली बार मिलने जा रहे हैं. व्हाइट हाउस के अनुसार, दोनों नेताओं की यह मुलाकात सैन फ्रांसिस्को में होगी.
Biden Meets Xi Jinping: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार (15 नवंबर) को सैन फ्रांसिस्को में आमने-सामने बैठकर मुलाकात करेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों नेता अमेरिका और चीन के बीच बढ़े तनाव को कम करने का प्रयास करेंगे. सैन फ्रांसिस्को में होने वाली मुलाकात की जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है.
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मंगलवार (14 नवंबर) को संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सप्ताह एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात करेंगे और संचार को मजबूत करने और प्रतिस्पर्धा के प्रबंधन पर चर्चा करेंगे. किर्बी के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान इजरायल हमास युद्ध पर भी चर्चा होगी.
दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात
बता दें कि बाइडेन सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान बुधवार को एक साल में पहली बार अपने चीनी समकक्ष से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे. जनवरी 2021 में बिडेन के पदभार संभालने के बाद से यह दोनों नेताओं के बीच केवल दूसरी व्यक्तिगत बैठक होगी. चीनी राष्ट्रपति शी ने 2017 के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा नहीं किया है , इनका आखिरी अमेरिकी दौरा डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में हुआ था.
किन मुद्दों पर होगी चर्चा
व्हाइट हाउस का कहना है कि सैन फ्रांसिस्को में होने जा रही बैठक में मध्य पूर्व में संघर्ष से लेकर यूक्रेन पर रूस के आक्रमण, उत्तर कोरिया के रूस, ताइवान के साथ संबंध, मानवाधिकार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ "निष्पक्ष" व्यापार और आर्थिक संबंधों जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि जटिल संबंधों को मैनेज करने के लिए आमने-सामने की कूटनीति का कोई विकल्प नहीं है. बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि उनका लक्ष्य चीन के साथ मिलिट्री टु मिलिट्री कम्यूनिकेशन बहाल करने सहित सामान्य संचार फिर से शुरू करना होगा.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा के हालात पर शिखर सम्मेलन में जुटे थे 57 मुस्लिम देश, 3 ने किया इजरायल का बचाव