Texas School Shooting: अमेरिका एक बार फिर गोलीबारी से दहल गया है. यहां के टेक्सास में एक स्कूल में हमलावर ने बच्चों को अपना निशाना बनाया, जिसमें अब तक 18 बच्चों समेत कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है. अब इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया है. जिसमें उन्होंने इस घटना को नरसंहार बताया. 


राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि, मैं राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसा संबोधन कभी भी नहीं करना चाहता था. उन्होंने उन तमाम परिवारों के प्रति संवेदना जताई, जिनके बच्चों की इस घटना में मौत हुई है. इसके अलावा बाइडेन ने पिछले कुछ सालों में अमेरिका के स्कूलों पर हुए हमलों का भी जिक्र किया. 


हम इसे ऐसे ही नहीं भूल सकते - बाइडेन
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि, मैं ये सब कुछ देखकर थक चुका हूं. मैं सभी पेरेंट्स और लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ये समय कुछ करने का है. हम इसे ऐसे ही भूल नहीं सकते हैं. हमें इसके लिए कुछ ज्यादा करना होगा. इस दर्द को एक्शन में बदलने का वक्त है. इस मौके पर बाइडेन ने कहा कि, गन मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. एक राष्ट्र के तौर पर हमें ये पूछना होगा कि भगवान के नाम पर हम कब बंदूकों की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे और हमें क्या करने की जरूरत है? और हमें क्या करने की जरूरत है? माता-पिता अपने बच्चों को फिर कभी नहीं देखे पाएंगे. 


जो बाइडेन ने कहा कि, मासूम से दिखने वाले बच्चों के साथ ये सब हुआ है. ये बच्चे तीसरी और चौथी ग्रेड के थे. इनमें से कई बच्चों ने अपने दोस्तों को मरते हुए देखा है. आज की रात कई ऐसे माता-पिता हैं, जो अपने बच्चों को फिर कभी देख नहीं पाएंगे. एक बच्चे को खोना अपने शरीर के एक हिस्से को चीर देने जैसा है. 


18 बच्चों की हुई मौत 
बता दें कि टेक्सास के स्कूल में हुई इस फायरिंग में अब तक 18 बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि तीन अन्य लोग भी मारे गए हैं. जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया गया. बताया गया है कि हमलावर के पास एक असॉल्ट राइफल थी, जिससे उसने बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. हमलावर की उम्र 18 साल बताई जा रही है. 


Russia Ukraine War: युद्ध में खंडहर बन चुके मारियुपोल शहर में हर तरफ तबाही का मंजर, बेसमेंट में मिले 200 शव