अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने म्यांमार के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के दिए आदेश
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उनकी ओर से एक कार्यकारी आदेश जारी किया जा रहा है. इससे म्यांमार के जनरल अमेरिका में एक अरब डॉलर की संपत्ति का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
![अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने म्यांमार के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के दिए आदेश US President Joe Biden ordered new sanctions against Myanmar अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने म्यांमार के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के दिए आदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03023008/Joe-Biden.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने म्यांमार की घटना को लेकर अब कदम उठाए हैं. जो बाइडन ने म्यांमार के सैन्य शासन के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं. दरअसल, म्यांमार में इस महीने सैन्य तख्तापलट देखने को मिला था. इस दौरान सेना ने सत्ता संभाल ली थी.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उनकी ओर से एक कार्यकारी आदेश जारी किया जा रहा है. इससे म्यांमार के जनरल अमेरिका में एक अरब डॉलर की संपत्ति का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि और भी कई कदम उठाए जा रहे हैं.
Today, I am announcing a series of actions that we are taking to begin imposing consequences on the leaders of the coup. The US govt is taking steps to prevent the generals from improperly having access to the USD 1 billion in Burmese govt funds held in US: President Joe Biden pic.twitter.com/Vd9TzfM8xM
— ANI (@ANI) February 10, 2021
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि म्यांमार में सेना को सत्ता छोड़ देनी चाहिए. उन्हें देश के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. दरअसल, म्यांमार में सेना ने सत्ता को अपने नियंत्रण में ले लिया है और स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची समेत देश के कई अन्य शीर्ष नेताओं को हिरासत में ले लिया.
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट
बता दें कि म्यांमार में सैन्य तख्तापलट ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. म्यांमार की सेना ने हाल ही में नेता आंग सान सू की और उनकी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी के दर्जनों अन्य सदस्यों के नागरिक शासन को समाप्त कर दिया है.
यह भी पढ़ें: म्यांमार की सैन्य सरकार ने लगाया कर्फ्यू, पांच लोगों से ज्यादा इकट्ठा होने पर पाबंदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)