Joe Biden on Ayman Al Zawahiri Killed: दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादियों में एकअल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) को अमेरिका ने ढेर कर दिया है. अल जवाहिरी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में अमेरिकी ड्रोन हमले (US Drone Strike) में मारा गया. इसे 9/11 हमले का मास्टरमाइंड माना जाता था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी इसके मारे जाने की पुष्टि की है. जो बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक ड्रोन स्ट्राइक की गई, इसमें अलकायदा का सरगना अयमान अल-जवाहिरी मारा गया. उन्होंने कहा कि अब इंसाफ मिल गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ये भी दावा किया कि इस ऑपरेशन में कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि जवाहिरी 31 जुलाई को अपने काबुल आवास की बालकनी में था, तभी उन्हें दो हेलफायर मिसाइलों से निशाना बनाया गया.
क्या बोले राष्ट्रपति जो बाइडेन?
अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के मारे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगे कहा कि अमेरिका अपने नागरिकों की रक्षा करता रहेगा. उन्होंने कहा कि हमें नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ हम अपने संकल्प और क्षमता का प्रदर्शन करना जारी रखेंगे. आज हमने साफ कर दिया है. चाहे कितना भी वक्त लगे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है कि आप कहां छिपने का प्रयास करते हैं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे.
अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी ढेर
बता दें कि रविवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में CIA ने एक ड्रोन स्ट्राइक किया था. बाइडेन प्रशासन (Joe Biden Administration) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में अलकायदा (Al Qaeda) के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया और ये ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है. अमेरिकी अधिकारियों ने भी दावा किया है कि इस ऑपरेशन में कोई और नागरिक हताहत नहीं हुआ. अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) को एफबीआई ने मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में रखा था. इसे 9/11 हमले का इसे मास्टर माइंड बताया जाता है. इस आतंकी वारदात में 3,000 लोग मारे गए थे.
ये भी पढ़ें: