अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की पुतिन को दो टूक, 'यूक्रेन पर रूस का हमला यूरोप और वैश्विक शांति पर हमला'
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा यूक्रेन पर रूस का हमला केवल इस देश (यूक्रेन) पर हमला नहीं है बल्कि यूरोप और वैश्विक शांति पर हमला है.
![अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की पुतिन को दो टूक, 'यूक्रेन पर रूस का हमला यूरोप और वैश्विक शांति पर हमला' US President Joe Biden said Russia attack on Ukraine is an attack on Europe and global peace अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की पुतिन को दो टूक, 'यूक्रेन पर रूस का हमला यूरोप और वैश्विक शांति पर हमला'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/4476771c7f9e11296c110f24d9de7ee8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला केवल इस देश (यूक्रेन) पर हमला नहीं है बल्कि यूरोप और वैश्विक शांति पर हमला है. बाइडेन ने शुक्रवार को फिनलैंड के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा कि दोनों देश कुछ वक्त से लगातार संपर्क में हैं.
बाइडेन ने कहा कि उन्होंने मिलकर रूसियों के खिलाफ संयुक्त प्रतिक्रिया दी है और यूक्रेन के खिलाफ अकारण और गैर उकसावे वाले आक्रमण के लिए रूस की जवाबदेही तय कर रहे हैं. बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में कहा, ‘‘और हम सहमत हैं कि यह सिर्फ यूक्रेन पर हमला नहीं है, बल्कि यूरोप की सुरक्षा और वैश्विक शांति और स्थिरता पर भी हमला है’’ इससे पहले दिन में बाइडेन ने पोलैंड के राष्ट्रपति एंद्रेज डुडा से बातचीत की और रूस के यूक्रेन पर हमले के खिलाफ देशों की प्रतिक्रिया पर भी बातचीत की. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा,‘‘ बाइडेन ने पोलैंड की सुरक्षा और सभी नाटो सहयोगियों की रक्षा की अमेरिका की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.’’
रूस के खिलाफ अपने कड़े आर्थिक प्रतिबंधों को और सख्त कर रहे हैं- अमेरिका
बयान में कहा गया कि उन्होंने नाटो के खिलाफ रूस के किसी भी हमले को रोकने और गठबंधन की मजबूती के लिए 9,000 अमेरिकी बलों की तैनाती के लिए पोलैंड की साझेदारी का आभार जताया, जिसमें हाल के हफ्तों में वहां तैनात किए गए 4,700 अतिरिक्त जवान शामिल हैं. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ब्रसेल्स में शुक्रवार को कहा कि अमेरिका ने यूरोप में अतिरिक्त 7,000 सैनिकों को भेजा है और नाटो के पूर्वी बेडे को मजबूत करने के लिए अपने बलों की तैनाती में बदलाव किए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम रूस के खिलाफ अपने कड़े आर्थिक प्रतिबंधों को और सख्त कर रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें.
रूसी सेना पर 'फर्जी खबर' लिखी तो होगी 15 साल की जेल, राष्ट्रपति पुतिन ने कानून पर किए हस्ताक्षर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)