Ukraine News: यूक्रेन मसले पर संकट गहराता जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक बार फिर कहा है कि यूक्रेन के आसपास पैदा हो रहे संकट को लेकर कूटनीतिक हल निकालने की कोशिश हो रही है. हालांकि जो बाइडेन ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया तो हम तैयार हैं चाहे कुछ भी हो. जो बाइडेन ने ओवल ऑफिस में कहा कि आज संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में हमने यूक्रेन (Ukraine) की संप्रभुता (sovereignty) और यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता के साथ-साथ नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के मूल सिद्धांतों का जिक्र किया. साथ ही यूक्रेन पर रूस की ओर से संभावित खतरे को लेकर बात रखी.


यूक्रेन संकट को लेकर कूटनीतिक हल निकालने की कोशिश


अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि हम कूटनीति को आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका मानते हैं लेकिन रूस के यूक्रेन के आसपास अपनी सेना का जमावड़ा जारी रखने के साथ ही हम पूरी तरह से तैयार हैं. जंग की स्थति में यूक्रेन को अमेरिका हर संभव मदद करेगा चाहे कुछ भी हो. इससे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन (Pentagon) ने शुक्रवार को कहा था कि यूक्रेन (Ukraine) में रूसी सेना अगर आक्रमण करती है तो इसके भयंकर परिणाम होंगे.


रूस ने अगर पूरी तरीके से यूक्रेन में घुसपैठ की तो विनाशकारी परिणाम होंगे और मानवीय स्तर पर बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. जंग से बचने को लेकर कूटनीति के लिए अभी भी समय था. ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष मार्क मिले (Mark Milley) ने कहा था कि यूक्रेन पर हमले के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग हताहत होंगे. आप कल्पना कर सकते हैं कि ये कितना विनाशकारी हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन तनाव पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में क्या कहा, जानिए


रूस ने यूक्रेन पर किया हमला तो परिणाम भयानक 


मार्क मिले के साथ रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने भी कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन की सीमा के पास 100,000 से अधिक सैनिकों को जमा किया है. बावजूद इसके यूक्रेन में संघर्ष को अभी भी टाला जा सकता है. इस पर बातचीत और युद्ध से बचने के लिए रणनीति बनाने का अभी भी वक्त है. ऐसी कोई वजह नहीं है कि इस स्थिति को जंग में ही बदलना पड़े. पुतिन डी एस्केलेट करना चुन सकते हैं और अपनी सेना को वहां से दूरी बनाने के आदेश दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें: कनाडा में विरोध-प्रदर्शन के बीच पीएम Justin Trudeau हुए कोरोना संक्रमित, लोगों से फिर की वैक्सीन लगवाने की अपील