Joe Biden Son Case: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को दिसंबर महीने की 4 तारीख को कोर्ट सजा सुनाएगी. अवैध तरीके से बंदूक रखने और झूठे बयान देने के जुर्म में कोर्ट पहले ही हंटर बाइडेन को दोषी ठहरा चुकी है. हंटर बाइडेन लंबे समय से विवादों से घिरे रहे हैं. हंटर इसके पहले होटल में कार्ल गर्ल के साथ रहने और न्यूड होकर मारपीट करने के मामले में फंस चुके हैं. साल 2018 में बंदूक खरीद से जुड़े चार अपराधों में डेलावेयर फेडरल कोर्ट ने जून महीने में हंटर को दोषी पाया था. वकीलों ने तर्क दिया था कि हंटर बाइडेन उस समय अवैध तरीके से ड्रग्स का उपयोग करने या आदी होने से इनकार करते हुए फेडरल फॉर्म पर गलत जानकारी दी थी. 


एएनआई के मुताबिक, इन मामलों में हंटर बाइडेन को 13 नवबंर को ही सजा सुनाई जानी थी, लेकिन उनके वकीलों ने इस सजा के लिए पर्याप्त रूप से तैयार होने के लिए अधिक समय की मांग की थी. इसके बाद न्यायाधीश ने सुनवाई को 4 दिसंबर तक के लिए टाल दिया. अमेरिका में अवैध रूप से बंदूक रखने के मामले में 25 साल तक की सजा सुनाने के प्राविधान है. फिलहाल, हंटर को बहुत कम दिनों के लिए जेल की सजा सुनाई जा सकती है या वे जेल में जाने से बच भी सकते हैं. 


फेडरल टैक्स चोरी मामले में 16 दिसंबर को सजा
कैलिफोर्निया में हंटर को फेडरल टैक्स चोरी के मामले में 16 दिसंबर को सजा सुनाई जा सकती है. इस केस में हंटर को इसी महीने की शुरुआत में दोषी ठहराया गया था. इन आरोपों में हंटर को 17 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है, साथ ही 1.35 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. इन मामलों को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी राष्ट्रपति की शक्तियों का उपयोग नहीं करेंगे. 


जो बाइडेन के बेटे ने क्या कहा?
टैक्स चोरी के मामले में याचिका दायर होने के बाद हंटर ने कहा कि वह अपने परिवार को एक और दर्दनाक अनुभव से बचाना चाहते हैं. हंटर के बंदूक केस से जुड़े मुकदमे की सुनवाई के दौरान उनके अश्लील और शर्मनाक जानकारियां सार्वजनिक की गईं थी. बताया जाता है कि उस समय हंटर बाइडेन कोकीन की लत से जूझ रहे थे. फिलहाल, हटंर बाइडेन का कहना है कि वह साल 2019 से शांत हैं. इन मुकदमों के बाद हंटर बाइडेन ने कहा था कि वह अपने परिवार को अधिक पीड़ा, निजता और अधिक उल्लंघन को लेकर अनावश्यक शर्मिंदगी का सामना नहीं करने देंगे.   


यह भी पढ़ेंः Israeli Attack: लेबनान में इजरायली हमले के बाद अमेरिका और ब्रिटेन का आया बयान, जानें क्या कहा?