Watch: जो बाइडेन ठीक तो हैं! अमेरिकी राष्ट्रपति का बैलेंस बिगड़ा, एयरफोर्स वन में सवार होने के दौरान फिर लड़खड़ाए
Joe Biden Stumbles: एयरफोर्स वन में सवार होने के दौरान जो बाइडेन का बैलेंस बिगड़ गया और वो लड़खड़ा गए. यूक्रेन (Ukraine) और पोलैंड की यात्रा पूरी करने के बाद वो वॉशिंगटन लौट रहे थे.
![Watch: जो बाइडेन ठीक तो हैं! अमेरिकी राष्ट्रपति का बैलेंस बिगड़ा, एयरफोर्स वन में सवार होने के दौरान फिर लड़खड़ाए US President Joe Biden Stumbles Falling Near Top of Staircase While Boarding Air Force One Video Watch: जो बाइडेन ठीक तो हैं! अमेरिकी राष्ट्रपति का बैलेंस बिगड़ा, एयरफोर्स वन में सवार होने के दौरान फिर लड़खड़ाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/88fa789121316ee429bdd5ce5c13a8ba1677116037175282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US president Joe Biden Stumbles: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पोलैंड के वारसॉ में एयरफ़ोर्स वन (Air Force One) पर सवार होने के दौरान सीढ़ियां चढ़ते समय लड़खड़ाते नजर आए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विमान में चढ़ते वक्त बाइडेन सीढ़ियों पर गिरते हुए दिखाई दिए. बाइडेन तुरंत ही खुद को संभालते हैं और फिर विमान में सवार होते हैं.
यूक्रेन (Ukraine) और पोलैंड (Ukraine) की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद वो वाशिंगटन लौट रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लड़खड़ाए
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जब एयर फोर्स वन में सवार हो रहे होते हैं तो उनका संतुलन बिगड़ जाता है और सीढ़ियां चढ़ते समय वो लड़खड़ा जाते हैं. हालांकि, तुरंत ही वो खुद को संभाल लेते हैं और फिर विमान में सवार हो जाते हैं. व्हाइट हाउस ने इस घटना पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
President Biden falls again. DC Establishment ignores his obvious physical and cognitive impairments. pic.twitter.com/xCkYxsYpF2
— Tom Fitton (@TomFitton) February 22, 2023
दो साल पहले भी गिरे थे बाइडेन
करीब दो साल पहले जो बाइडेन भी इसी तरह ज्वाइंट बेस एंड्रयूज की सीढ़ियों पर गिरे थे. व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी काराइन जीन-पियरे ने मीडिया को बताया था कि राष्ट्रपति 100 फीसदी फिट हैं. उस वक्त उनके सीढ़ियों पर लड़खड़ाने के लिए तेज हवा को जिम्मेदार ठहराया गया. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया था कि उस वक्त हवा काफी तेज थी, शायद इसीलिए उनका संतुलन गड़बड़ा गया. व्हाइट हाउस के संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड ने कहा था ये सीढ़ियों पर एक गलत कदम पड़ने के सिवाय ज्यादा कुछ नहीं था.
अचानक यूक्रेन दौरे पर पहुंचे थे बाइडेन
युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार (20 फरवरी) को अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचकर सबको चौंका दिया था. रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करते हुए उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की थी. इसके बाद जो बाइडेन ने पोलैंड का दौरा किया और अपने समकक्ष आंद्रेज डूडा से मुलाकात की थी. यूक्रेन से लौटने के बाद जो बाइडेन ने कहा था कि कीव मजबूती और गर्व के साथ खड़ा है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)