US president Joe Biden Stumbles: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पोलैंड के वारसॉ में एयरफ़ोर्स वन (Air Force One) पर सवार होने के दौरान सीढ़ियां चढ़ते समय लड़खड़ाते नजर आए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विमान में चढ़ते वक्त बाइडेन सीढ़ियों पर गिरते हुए दिखाई दिए. बाइडेन तुरंत ही खुद को संभालते हैं और फिर विमान में सवार होते हैं.


यूक्रेन (Ukraine) और पोलैंड (Ukraine) की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद वो वाशिंगटन लौट रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई.


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लड़खड़ाए


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जब एयर फोर्स वन में सवार हो रहे होते हैं तो उनका संतुलन बिगड़ जाता है और सीढ़ियां चढ़ते समय वो लड़खड़ा जाते हैं. हालांकि, तुरंत ही वो खुद को संभाल लेते हैं और फिर विमान में सवार हो जाते हैं. व्हाइट हाउस ने इस घटना पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 






दो साल पहले भी गिरे थे बाइडेन


करीब दो साल पहले जो बाइडेन भी इसी तरह ज्वाइंट बेस एंड्रयूज की सीढ़ियों पर गिरे थे. व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी काराइन जीन-पियरे ने मीडिया को बताया था कि राष्ट्रपति 100 फीसदी फिट हैं. उस वक्त उनके सीढ़ियों पर लड़खड़ाने के लिए तेज हवा को जिम्मेदार ठहराया गया. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया था कि उस वक्त हवा काफी तेज थी, शायद इसीलिए उनका संतुलन गड़बड़ा गया. व्हाइट हाउस के संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड ने कहा था ये सीढ़ियों पर एक गलत कदम पड़ने के सिवाय ज्यादा कुछ नहीं था.


अचानक यूक्रेन दौरे पर पहुंचे थे बाइडेन


युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार (20 फरवरी) को अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचकर सबको चौंका दिया था. रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करते हुए उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की थी. इसके बाद जो बाइडेन ने पोलैंड का दौरा किया और अपने समकक्ष आंद्रेज डूडा से मुलाकात की थी. यूक्रेन से लौटने के बाद जो बाइडेन ने कहा था कि कीव मजबूती और गर्व के साथ खड़ा है. 


ये भी पढ़ें:


Winter Storm: इस संकट ने अमेरिकी लोगों को किया घर में कैद, अब खतरे को देखते हुए 1300 से ज्यादा उड़ानें भी रद्द