Pro-Palestine protests at American Universities: अमेरिका में चुनावी समर के बीच राष्ट्रपति जो बाइडन पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निशाना साधा है. उन्होंने वहां के विश्वविद्यालयों में बड़े स्तर पर हुए फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों को लेकर दावा किया कि मौजूदा राष्ट्रपति 'फासीवादियों' से घिरे हैं और उन्होंने 'जिहादी सनकियों' और 'अमेरिका विरोधी चरपंथियों' के सामने देश के कॉलेज कैंपस सरेंडर कर दिए हैं.


अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ने यह भी आरोप लगाया कि जो बाइडन 'कट्टर' डेमोक्रेटिक पार्टी चला रहे हैं. न्यू जर्सी के वाइल्डवुड में रविवार (12 मई, 2024) को लोगों के बीच वह आगे बोले- जो लोग अमेरिका के कैंपसों में होने वाले प्रदर्शनों को आर्थिक सहायता दे रहे हैं, वे ही जो बाइडन के कैंपेन की फंडिंग कर रहे हैं. 


जो बाइडन हैं कमजोरः डोनाल्ड ट्रंप


डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि जिन लोगों के सामने जो बाइडन ने अमेरिका के कॉलेज कैंपसों को सरेंडर किया है, वे हमारे देश को राष्ट्रीय ध्वज को नीचे लाना चाहते हैं. वे जहां जाते हैं, वे इसे (देश के झंडे को) नीचे लाने की कोशिश करते हैं. कॉलेजों में हाल-फिलहाल में जो बवाल और हिंसा से जुड़ी घटनाएं हुईं, वे इस वजह से हुईं क्योंकि जो बाइडन को नहीं मालूम है कि वह क्या कर रहे हैं. वह कमजोर हैं.  


बोले डोनाल्ड ट्रंप- मैं राष्ट्रपति रहूंगा तो...


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने आगे यह भी कहा- जब मैं राष्ट्रपति रहूंगा तब हम कॉलेजों पर हिंसक कट्टरपंथियों का कब्जा नहीं होने देंगे. अगर आप किसी और देश से आकर यहां कैंपसों में जिहाद, अमेरिका विरोधी या फिर यहूदी विरोधी भावना फैलाएंगे तब हम आपको तत्काल डिपोर्ट कर देंगे. आप स्कूल से बाहर कर दिए जाएंगे.   


यह भी पढ़ेंः 'चीनपरस्त' मालदीव की सामने आ गई असल औकात! कबूला- नहीं उड़ा पाएंगे इंडिया के दान किए विमान