Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, जानिए अब कैसा है हाल
US President Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से दी गई है. उनमें नाक बहने और सूखी खांसी के लक्षण दिखें हैं.
US President Joe Biden: अमेरिका (America) के व्हाइट हाउस (White House) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर सभी को हैरत में डाल दिया है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हाल ही में इज़राइल (Israel) और मिडिल ईस्ट (Middle East) की यात्रा से लौटे राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) कोरोना (Corona) संक्रमित पाए गए हैं.
अमेरिकी प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने एक आधिकारिक बयान में कहा 'गुरुवार सुबह राष्ट्रपति बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.' करीन जीन-पियरे के अनुसार जो बाइडेन पहले ही पूरा टीकाकरण कर चुके हैं. अब वह कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जीन के अनुसार बाइडेन में बहुत ही हल्के लक्षण मिले हैं.
आइसोलेशन में गए बाइडेन
व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद बाइडेन को व्हाइट हाउस में आइसोलेशन में रखा गया है. वह कोरोना की जांच में निगेटिव आने के बाद ही व्यक्तिगत रूप से काम पर लौटेंगे. इस दौरान वह अपने सभी कर्तव्यों का निर्वहन अपने आवास से ही करते रहेंगे.
US | President Joe Biden was found Covid positive after a physical test for the same. He has mild symptoms as of now. US President is fully vaccinated and twice boosted, he's maximally protected. He will further isolate himself: Karine Jean-Pierre, White House Press Secretary pic.twitter.com/78sXLdrPBu
— ANI (@ANI) July 21, 2022
जूम कॉल के जरिए करेंगे बैठक
व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जूम कॉल और फोन के जरिए अपने आवास से पहले से निर्धारित बैठकों में हिस्सा लेंगे. कोरोना संक्रमण के मामले में व्हाइट हाउस प्रोटोकॉल के अनुसार जो बाइडेन तब तक आइसोलेशन में रहते हुए काम कर करेंगे, जब तक की उनकी रिपोर्ट पूरी तरह से निगेटिव नहीं आ जाती है. एक बार निगेटिव आने के बाद बाइडेन व्यक्तिगत रूप से काम पर वापस आ जाएंगे.
An update from me: pic.twitter.com/L2oCR0uUTu
— President Biden (@POTUS) July 21, 2022
नाक बहने और सूखी खांसी की शिकायत
फिलहाल राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) का हेल्थ चेकअप करने वाले डॉक्टर केविन ओ'कॉनर ने गुरुवार को एक अपडेट जारी किया है. व्हाइट हाउस (White House) के प्रेस सचिव को लिखे गए एक पत्र में डॉक्टर केविन ओ'कॉनर ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना (Corona) संक्रमित हुए हैं. साथ ही वह नाक बहने के साथ ही सूखी खांसी और थकान की शिकायत से जूझ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Droupadi Murmu News: सुबह 3 बजे उठकर करती हैं योगा, ओडिशा की विशेष मिठाई है पंसदीदा, जानिए द्रौपदी मुर्मू के बारे में
Presidential Election Result: देश को मिला पहला आदिवासी राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू की बड़ी जीत