US President Joe Biden: अमेरिका (America) के व्हाइट हाउस (White House) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर सभी को हैरत में डाल दिया है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हाल ही में इज़राइल (Israel) और मिडिल ईस्ट (Middle East) की यात्रा से लौटे राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) कोरोना (Corona) संक्रमित पाए गए हैं.
अमेरिकी प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने एक आधिकारिक बयान में कहा 'गुरुवार सुबह राष्ट्रपति बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.' करीन जीन-पियरे के अनुसार जो बाइडेन पहले ही पूरा टीकाकरण कर चुके हैं. अब वह कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जीन के अनुसार बाइडेन में बहुत ही हल्के लक्षण मिले हैं.
आइसोलेशन में गए बाइडेन
व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद बाइडेन को व्हाइट हाउस में आइसोलेशन में रखा गया है. वह कोरोना की जांच में निगेटिव आने के बाद ही व्यक्तिगत रूप से काम पर लौटेंगे. इस दौरान वह अपने सभी कर्तव्यों का निर्वहन अपने आवास से ही करते रहेंगे.
जूम कॉल के जरिए करेंगे बैठक
व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जूम कॉल और फोन के जरिए अपने आवास से पहले से निर्धारित बैठकों में हिस्सा लेंगे. कोरोना संक्रमण के मामले में व्हाइट हाउस प्रोटोकॉल के अनुसार जो बाइडेन तब तक आइसोलेशन में रहते हुए काम कर करेंगे, जब तक की उनकी रिपोर्ट पूरी तरह से निगेटिव नहीं आ जाती है. एक बार निगेटिव आने के बाद बाइडेन व्यक्तिगत रूप से काम पर वापस आ जाएंगे.
नाक बहने और सूखी खांसी की शिकायत
फिलहाल राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) का हेल्थ चेकअप करने वाले डॉक्टर केविन ओ'कॉनर ने गुरुवार को एक अपडेट जारी किया है. व्हाइट हाउस (White House) के प्रेस सचिव को लिखे गए एक पत्र में डॉक्टर केविन ओ'कॉनर ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना (Corona) संक्रमित हुए हैं. साथ ही वह नाक बहने के साथ ही सूखी खांसी और थकान की शिकायत से जूझ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Droupadi Murmu News: सुबह 3 बजे उठकर करती हैं योगा, ओडिशा की विशेष मिठाई है पंसदीदा, जानिए द्रौपदी मुर्मू के बारे में
Presidential Election Result: देश को मिला पहला आदिवासी राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू की बड़ी जीत