Pacific Island Summit: चीन के प्रभाव को कम करने के लिए जो बाइडेन उठाने जा रहे हैं कदम, पैसिफिक देशों की करेंगे मेजबानी
US President Joe Biden: पैसिफिक लीडर्स को बुलाया जाएगा और ये बैठक संयुक्त राज्य अमेरिका और पैसिफिक आइलैंड के देशों के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा जिसमें दोनों के बीच अच्छा वार्तालाप होने की संभावना है.
![Pacific Island Summit: चीन के प्रभाव को कम करने के लिए जो बाइडेन उठाने जा रहे हैं कदम, पैसिफिक देशों की करेंगे मेजबानी US President Joe Biden to host White House Pacific island summit in September Pacific Island Summit: चीन के प्रभाव को कम करने के लिए जो बाइडेन उठाने जा रहे हैं कदम, पैसिफिक देशों की करेंगे मेजबानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/e7354e872deacd389dad8b5778f20340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
White House Pacific Summit: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) अगले महीने यानी सितंबर में प्रशांत द्वीप (Pacific Islands) के नेताओं की मेजबानी करने जा रहे हैं. वो ये मेजबानी व्हाइट हाउस (White House) में करेंगे. इस बात की जानकारी अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने शनिवार को दी है. उन्होंने कहा कि बढ़ते चीनी (China) प्रभाव का मुकाबला करने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के हवाले से आई खबर में उप सचिव वेंडी शरेमेन ने कहा कि पैसिफिक लीडर्स को सितंबर महीने के अंत में एक अहम बैठक और रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा, “ये बैठक संयुक्त राज्य अमेरिका और पैसिफिक आइलैंड के देशों के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा जिसमें दोनों के बीच अच्छा वार्तालाप होने की संभावना है.”
मिशन के तहत पैसिफिक द्वीप में करेगा काम
अमेरिका ने घोषणा की है कि वो अब एक मिशन के तहत इस क्षेत्र में काम करने वाला है. देखने को भी मिला है कि हाल के कुछ महीनों में अमेरिका का झुकाव पैसिफिक देशों की तरफ रहा है. हाल ही में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने पैसिफिक आइलैंड्स फोरम में ऐतिहासिक संबोधन किया और राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन ने दौरा किया था.
कमला हैरिस का जरूरी बयान
इसके अलावा शऱेमेन सोलोमन द्वीप समूहों के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. कमला हैरिस (Kamala Harris) ने कहा भी था कि अमेरिका (America) को पैसिफिक देश होने पर गर्व है और प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) के द्वीपों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता हमेशा रहने वाली है. तो वहीं, अप्रैल के महीने में चीन (China) ने एक द्वीप राष्ट्र के साथ अज्ञात सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. ये समझौता होने के बाद आलोचकों को डर है कि चीन दक्षिण प्रशांत महासागर में सैन्य ताकत बढ़ा सकता है.
ये भी पढ़ें: Iran News: क्या ईरान बना रहा है परमाणु बम? न्यूयॉर्क को मलबे के ढेर में तब्दील करने की धमकी
ये भी पढ़ें: Al Qaeda Chief Dead Body: अमेरिका के दावे पर उठ रहे सवाल, लोग पूछ रहे - अल-जवाहिरी का शव कहां है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)