India-US Relation: 'हमारी दोस्ती पहले से ज्यादा मजबूत', बोले बाइडेन, पीएम मोदी ने कहा- मैं आपसे सहमत
India-US: अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी की हाल में संपन्न अमेरिका यात्रा का एक वीडियो मेंटाज शेयर करते हुए लिखा कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे अहम है.
![India-US Relation: 'हमारी दोस्ती पहले से ज्यादा मजबूत', बोले बाइडेन, पीएम मोदी ने कहा- मैं आपसे सहमत US President Joe Biden Tweet over India and PM Modi America friendship says our relation is very important India-US Relation: 'हमारी दोस्ती पहले से ज्यादा मजबूत', बोले बाइडेन, पीएम मोदी ने कहा- मैं आपसे सहमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/dfbe3b414fd40d9bd72632e66b468bf71687742728161695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India-US Relation: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के राजकीय निमंत्रण पर 21 से 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात भी हुई. वहीं कल यानी रविवार (25 जून) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्विटर पर अमेरिका और भारत के दोस्ती को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे अहम है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगे लिखते हुए कहा कि हमारी दोस्ती पहले से कहीं अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है. जो बाइडेन के पोस्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का भी जवाब आया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती दुनिया की भलाई के लिए एक शक्ति है और यह धरती को बेहतर बनाएगी.
कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए
भारत के प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका के ऐतिहासिक दौरे के बीच दोनों देश के नेताओं ने अपनी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को और बढ़ाने के लिए कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए. मोदी के राजकीय दौरे को नयाब बनाने के लिए जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में एक भव्य स्वागत समारोह, एक राजकीय डिनर का आयोजन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने टेक कंपनी के सीईओ, आंत्रप्रेन्योर और कई अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
The friendship between the United States and India is among the most consequential in the world. And it's stronger, closer, and more dynamic than ever. pic.twitter.com/6B8iLCos3f
— President Biden (@POTUS) June 25, 2023
अमेरिका और भारत ने कई मुद्दों पर की चर्चा
अमेरिका के व्हाइट हाउस ने अपने साप्ताहिक ईमेल अपडेट में इस बात पर जोर दिया कि मोदी की राजकीय यात्रा ने अमेरिका और भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी की पुष्टि की है. इस यात्रा ने स्वतंत्र, खुले, समृद्ध और सुरक्षित इंडियन-पैसिफिक एरिया के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता के साथ-साथ रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में उनकी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के उनके दृढ़ संकल्प पर जोर दिया.
I fully agree with you, @POTUS @JoeBiden! Friendship between our countries is a force of global good. It will make a planet better and more sustainable. The ground covered in my recent visit will strengthen our bond even more. 🇮🇳 🇺🇸 https://t.co/iEEhBIYG17
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2023
दोनों देश के नेताओं ने शैक्षिक आदान-प्रदान बढ़ाने, लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन, वर्कफोर्स डेवलपमेंट और हेल्थ सिक्योरिटी सहित अलग-अलग चुनौतियों पर सहयोग करने पर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)