US President Joe Biden : अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 80 साल की आयु को पार कर चुके हैं, वह 2021 में 78 साल की उम्र में निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज उम्मीदवार के रूप में व्हाइट हाउस (White house) पहुंचे थे. और, सत्ता में रहते हुए पिछले साल अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले वह अमेरिका (United States) के एकमात्र मौजूदा राष्ट्रपति बन गए. मगर, चिंता की बात यह है कि इतनी अधिक उम्र होने के चलते उनका स्वास्थ्य जवाब देने लगता है. उनका शरीर ठीक से उनका साथ नहीं देता, जिसके कारण बार-बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडेन को सोते समय सांस लेने में दिक्कत होती है. वह सांस लेने के लिए मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. पता चला है कि वह स्लीप ऐपनिया बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण उन्हें ठीक से नींद नहीं आती. बुधवार को व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि बाइडेन को कुछ हफ्तों से सोते समय सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इसके लिए वह कन्टिन्युएस पॉजिटिव एयर-वे प्रेशर (CPAP) मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
रात में करते हैं CPAP मशीन का इस्तेमाल
बाइडेन के मशीन यूज करने की सूचना सबसे पहले ब्लूमबर्ग न्यूज ने दी थी. तब यह बात सामने आई थी, बाइडेन ने अपनी नींद में सुधार के लिए कुछ हफ्तों से CPAP मशीन का उपयोग करना शुरू किया है. बहरहाल, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने बताया है कि बाइडेन की मेडिकल रिपोर्ट में स्लीप ऐपनिया की समस्या का पता चला है, और नींद पूरी न हो पाने की समस्या उन्हें 2008 से है. उन्होंने कल रात CPAP मशीन का इस्तेमाल किया था, जिसे कन्टिन्युएस पॉजिटिव एयर-वे प्रेशर कहा जाता है.
बाइडेन के चेहरे पर देखे गए थे ऐसे निशान
हाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने बाइडेन के चेहरे पर चौड़ी पट्टे वाले निशान देखे थे, जिसके बाद यह कहा जाने लगा कि उन्होंने सांस लेने के लिए CPAP मशीन का इस्तेमाल किया. आमतौर पर मरीज CPAP मशीन का इस्तेमाल करते वक्त पट्टे वाला मास्क पहनते हैं. इसमें मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है, और रात में सोते समय रुक-रुककर सांस आती है.
यह भी पढ़ें: 24 घंटे में दूसरी बार फिसली बाइडेन की जुबान, पहले भारत की जगह कहा चीन और अब रूस की...