Joe Biden Tongue Slip: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) बुधवार (28 जून) को शिकागो की यात्रा पर व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले पत्रकारों से रूस यूक्रेन युद्ध के बारे में बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान उनके मुंह से गलती से निकल गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इराक में युद्ध हार रहे हैं. हालांकि, उनका इराक से कहने का मतलब यूक्रेन था. व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने रूस की युद्ध में स्थिति के बारे में जो बाइडेन से सवाल किया था.
पत्रकारों ने जो बाइडेन से सवाल के तौर पर पूछा कि क्या वैगनर प्रमुख के नेतृत्व में हुए संक्षिप्त विद्रोह की वजह से पुतिन कमजोर हो गए हैं, जिनकी सेनाएं यूक्रेन के खिलाफ लड़ रही थीं. इसी सवाल का जवाब देते हुए जो बाइडेन ने कहा कि वास्तव में यह कहना मुश्किल है, लेकिन वह स्पष्ट रूप से इराक (यूक्रेन) में युद्ध हार रहा है.
भारत की जगह बोल दिया चीन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के बारे में बात करते हुए कहा कि वह घरेलू युद्ध हार रहा है और वह दुनिया भर में एक तरह से अछूता बन गया है. जो बाइडेन की तरफ से पिछले 24 घंटे में ये दूसरी बार है, जब वो कुछ और बोलने की जगह कुछ और ही बोल गए. इससे पहले मंगलवार (27 जून) को फंड रेजिंग कैंपेन के दौरान भारत का जिक्र करते हुए चीन का नाम ले लिया. उन्होंने कहा कि आपने शायद मेरे सबसे अच्छे नए दोस्त को देखा. एक छोटे से देश के प्रधानमंत्री, जो अब दुनिया में सबसे बड़ा है. वो है चीन. हालांकि, उनके कहने का मतलब भारत था और नए दोस्त का इशारा नरेंद्र मोदी की ओर था. जो बाइडेन ने कार्यक्रम में खुद की गलती को सही करते हुए लोगों से माफी भी मांगी.
राष्ट्रपति जो बाइडेन की गलतियां असामान्य नहीं है
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की गलतियां असामान्य नहीं हैं. एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि अधिकांश अमेरिकियों को बाइडेन की उम्र के बारे में चिंता है. वो 80 साल के हैं. इसी साल 21-24 अप्रैल के रॉयटर्स/इप्सोस पोल में लगभग 73% उत्तरदाताओं ने कहा कि वे बाइडेन को सरकार में काम करने के लिए बहुत बूढ़ा मानते हैं. हालांकि, इसके बावजूद फरवरी में डॉक्टरों ने शारीरिक परीक्षण के बाद बाइडेन को ड्यूटी के लिए फिट घोषित किया था.