PM Modi Biden Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच शुक्रवार की रात को द्विपक्षीय बैठक करीब एक घंटा से भी ज्यादा वक्त तक चली. इस साल जनवरी में बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पीएम मोदी के साथ यह पहली द्विपक्षीय बैठक थी. भारत और अमेरिका के संबंधों में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.


बैठक के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने मुंबई दौरे को याद किया और कहा कि वह भारतीय मूल की एक महिला के साथ शादी करना चाहते थे. हालांकि, उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई. इसके बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने यह भी कहा कि मुझे यह बताया गया कि बाइडेन सरनेम के लोग भी इंडिया में रहते हैं. उन्हें ढूंढकर मिलाया जाए. उनके इतना कहते ही वहां पर मौजूद लोगों में हंसी आ गई और राष्ट्रपति बाइडेन के साथ पीएम मोदी भी हंसने लगे.


इसके आगे राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि जब मैं इससे पहले उपराष्ट्रपति था तो मैं इसी कुर्सी पर बैठा करता था. हालंकि, अब मैं राष्ट्रपति हूं और आप मेरी कुर्सी पर बैठे हुए हैं.


इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन से कहा कि आपने बताया कि 40 लाख भारतीय अमेरिका को मजबूत कर रहे हैं. लोगों से लोगों का संपर्क महत्वपूर्ण है और इसमें आपका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इसी तरह, भारत और अमेरिका के रिश्तों में टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. उसी प्रकार से भारत और अमेरिका के बीच व्यापार का अपना संबंध है और हम एक दूसरे के पूरक बन सकते हैं. ऐसी कई चीजें हैं जिसकी अमेरिका से भारत को जरूरत है और कई चीजें है जिसकी भारत से अमेरिका को जरूरत है.


पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि साल 2014 में और 2016 में मुझे आपसे विस्तार से बात करने का मौका मिला था. उस वक्त भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर विजन प्रेरक था. आज राष्ट्रपति के तौर पर जो कदम बढ़ा रहे हैं उसका मैं स्वागत करता हूं.


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- आज सुबह मैं व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी की मेजबानी कर रहा हूं. मैं दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बनाए रखने और COVID-19 से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चीज पर बाचतीत के लिए तत्पर हूं.


ये भी पढ़ें:


PM Modi Joe Biden Meeting Live: मोदी और जो बाइडेन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, प्रधानमंत्री बोले- अमेरिका के विकास में भारतीय टैलेंट की अहम भूमिका


Quad Summit: क्वाड देशों की आज होने वाली बैठक से पहले भड़का चीन, कहा- उसे कोई समर्थन नहीं मिलेगा