अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले- शीत युद्ध के बाद पहली बार मंडरा रहा परमाणु हमले का खतरा, मजाक नहीं कर रहे हैं पुतिन
Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन न्यू-यॉर्क में एक फंड रेजिंग इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने यूक्रेन और रूस के युद्ध का जिक्र किया.
![अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले- शीत युद्ध के बाद पहली बार मंडरा रहा परमाणु हमले का खतरा, मजाक नहीं कर रहे हैं पुतिन US President Joe Biden warn about Nuclear war after cold war says Vladimir Putin is not joking Russia Ukraine War अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले- शीत युद्ध के बाद पहली बार मंडरा रहा परमाणु हमले का खतरा, मजाक नहीं कर रहे हैं पुतिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/57b282f9240f27dc3347c530eaeacc37166381472172525_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका रूस को हर मोर्चे पर घेर रहा है. इस मुद्दे पर पुतिन (Vladimir Putin) और बाइडेन (Joe Biden) की तल्खी कई बार देखी जा चुकी है. अब एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन-रूस युद्ध का जिक्र किया है. बाइडेन ने कहा है कि दुनिया में शीत युद्ध के बाद पहली बार फिर से परमाणु महायुद्ध का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि वो यू्क्रेन संघर्ष को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोकने का रास्ता तलाश रहे हैं. बाइडेन ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल और रूस की धमकियों को लेकर भी चिंता जताई है.
परमाणु हथियारों का खतरा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन न्यू-यॉर्क में एक फंड रेजिंग इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने यूक्रेन और रूस के युद्ध का जिक्र किया. यहां उन्होंने कहा कि 1962 में केनेडी और क्यूबन मिसाइल संकट के बाद पहली बार हम महायुद्ध जैसी संभावनाओं को देख सकते हैं. इस दौरान बाइडेन ने पुतिन की परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकियों का भी जिक्र किया. बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन पर कब्जे को लेकर परमाणु हथियारों की धमकी देकर पुतिन मजाक नहीं कर रहे हैं.
इससे पहले भी बाइडेन ने अपने पार्टी समर्थकों के बात करते हुए परमाणु हथियारों से पैदा होने वाले खतरे को लेकर बातचीत की थी और इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी. बाइडेन ने इस इवेंट में पुतिन को निशाने पर लेते हुए कहा कि यूक्रेन में चल रही जंग में रूस के पास कम विकल्प रह गए हैं, ऐसे में पुतिन परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात कर रहे हैं. यही कारण है कि रूस की तरफ से लगातार ऐसे हमले की धमकी दी जा रही है.
छोटे हमले के भी हो सकते हैं गंभीर परिणाम- बाइडेन
बाइडेन ने यहां चिंता जताते हुए कहा कि अगर रूस की तरफ से यूक्रेन में छोटे परमाणु हमले भी किए जाते हैं तो एक सीमित क्षेत्र में इनका असर काफी दूरगामी होगा. ऐसा होने के बाद एक व्यापक संघर्ष पैदा होने का जोखिम होगा. बता दें कि इससे पहले कई जानकारों ने बताया था कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस छोटे स्तर के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. जिसकी धमकी कई बार दी जा चुकी है.
पुतिन को लेकर बाइडेन ने सख्त लहजे में कहा कि हमारे पास एक शख्स है जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं. पुतिन जब कह रहे हैं कि वो परमाणु और रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वो कोई मजाक नहीं कर रहे हैं. क्योंकि उनकी सेना यूक्रेन में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. बाइडेन ने कहा कि परमाणु हथियारों के किसी भी तरह के इस्तेमाल के बाद विश्वयुद्ध की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)