US On Ukraine Conflict: यूक्रेन के मसले पर अमेरिका ने रूस को नए प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरूवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को आगाह किया कि रूस अगर यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ और सैन्य कार्रवाई करता है तो अमेरिका उसके खिलाफ नए प्रतिबंध लगा सकता है. वहीं इस पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अमेरिका का ऐसा कोई भी कदम दोनों देशों के संबंधों को पूरी तरह समाप्त कर सकता है.


अमेरिका ने रूस को नए प्रतिबंध लगाने की दी धमकी


यूक्रेन के पास रूसी सेना के बढ़ते दखल पर राष्ट्रपति जो बाइडेन और पुतिन ने करीब एक घंटे तक खुलकर बातचीत की. ब्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के विदेशी मामलों के सलाहकार यूरी शाकोव ने कहा कि अमेरिका का अतिरिक्त प्रतिबंध लगाना एक बहुत बड़ी गलती होगी जिसके गंभीर परिणाम होंगे. जो बाइडन (Joe Biden) और पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत के बारे में शाकोव ने मॉस्को में पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुतिन ने बाइडन से कहा कि अगर अमेरिकी सीमाओं के पास आक्रामक हथियार तैनात किए गए तो रूस भी अमेरिका की तरह ही कार्रवाई करेगा.


रूस से यूक्रेन के साथ तनाव कम करने की अपील


वहीं व्हाइट हाउस (White House) के अधिकारियों ने फोन पर हुई बातचीत पर कुछ खुलकर जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि ऐसे भी कई क्षेत्र हैं, जहां दोनों पक्ष सार्थक प्रगति कर सकते हैं, लेकिन ऐसे मतभेद भी हैं जिन्हें हल करना असंभव हो सकता है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि बाइडन ने रूस से यूक्रेन के साथ तनाव कम करने का आग्रह किया है. साथ ही स्पष्ट कर दिया कि अगर रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया तो अमेरिका, उसके सहयोगी और साझेदार निर्णायक रूप से जवाब देंगे. 


अमेरिकी और रूस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच जिनेवा में नौ और 10 जनवरी को होने वाली वार्ता से पहले यह बातचीत हुई है, दोनों नेताओं ने सात दिसंबर को भी वीडियो कॉल पर बात की थी. जिनेवा वार्ता के बाद 12 जनवरी को रूस-नाटो परिषद की बैठक होगी और 13 जनवरी को विएना में सुरक्षा और सहयोग संगठन वार्ता करेंगे.


ये भी पढ़ें: Covid In US: अमेरिका में टीका लगा चुके लोगों को भी क्रूज यात्रा से बचने की सलाह, ये है वजह