Russia Ukraine Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ समय बाद करेंगे देश को संबोधित, रूस-यूक्रेन विवाद पर कर सकते बड़ी घोषणा
Russia Ukraine Conflict: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी दो क्षेत्रों को अलग देश के रूप में मान्यता देने से रूस-यूक्रेन का विवाद चरम पर पहुंच गया है.
Russia Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन के बीच जारी विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) आज रात 11.30 बजे (भारतीय समयानुसार) देश को संबोधित करेंगे. उनका यह संबोधन रूस द्वारा यूक्रेन को लेकर उठाए गए नए कदम पर होगा.
बता दें रूस यूक्रेन विवाद तब चरम पर पहुंच गया जब एक दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा पूर्वी यूक्रेन (Ukraine) में रूस समर्थित अलगाववादी दो क्षेत्रों- ‘डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ को एक “स्वतंत्र” देश के तौर पर मान्यता दे दी है. इतना ही नहीं पुतिन ने रूसी बलों को पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में ‘‘शांति बनाए रखने’’ का आदेश दिया है. इस आदेश को दोनों क्षेत्रों में रूसी सेना की तैनाती के तौर पर देखा जा रहा है.
पश्चिम का कहना है कि यूक्रेन में पुतिन के कदमों ने अनगिनत अंतरराष्ट्रीय समझौतों का उल्लंघन किया है और चूंकि कूटनीति के शब्द विफल हो गए, इसलिए कार्रवाई की ओर बढ़ने का समय आ गया है.
ब्रिटेन और जर्मनी ने लगाए प्रतिबंध
जर्मनी (Germany) ने पहला बड़ा कदम उठाया और रूस से ‘नॉर्ड स्ट्रीम 2’ गैस पाइपलाइन के प्रमाणन की प्रक्रिया को रोकने की कार्रवाई शुरू कर दी. यह मॉस्को के लिए एक आकर्षक सौदा था और रूसी ऊर्जा आपूर्ति पर यूरोप की निर्भरता बढ़ने की अमेरिका ने आलोचना की थी. ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson)ने भी रूस के लिए प्रतिबंधो की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा, “ब्रिटेन मॉस्को (Moscow) सेना की तैनाती के बाद पांच रूसी बैंकों, तीन 'हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों' पर प्रतिबंध लगाएगा.”
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine Conflict: रूस के बाहर सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं पुतिन, संसद ने दी मंजूरी