Liz Truss America Visit: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस अगले हफ्ते न्यूयॉर्क (New York) में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी. व्हाइट हाउस (White House) ने शनिवार को ये जानकारी दी. व्हाइट हाउस के प्रेस कार्यालय ने कहा, "यूएस के राष्ट्रपति बुधवार को न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री ट्रस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. दोनों संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग ले रहे हैं." 


कंजर्वेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को महारानी एलिजाबेथ ने बीती 6 सितंबर को औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया था. लिज ट्रस ने स्कॉटलैंड में बाल्मोरल कैसल में महारानी से मुलाकात की थी. ब्रिटेन के पीएम पद के चुनाव में ट्रस ने भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक को हराया था. लिज ट्रस को 81,326 वोट और पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले थे. 


प्रधानमंत्री के रूप में पहली विदेश यात्रा


लिज ट्रस संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क पहुंचेंगी. प्रधानमंत्री के रूप में उनकी पहली विदेश यात्रा होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा वे अन्य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगी. संयुक्त राष्ट्र महासभा का उच्च स्तरीय सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार, 21 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेंगे. इस साल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अमेरिका अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के मूल सिद्धांतों के सम्मान पर ध्यान केंद्रित करेगा. 


क्या कहा व्हाइट हाउस ने?


वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण और चीनी का अपने पड़ोसियों के तरफ उग्र रूख के समय ये जरूरी है. व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सामरिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि जैसा कि राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) ने स्पष्ट कर दिया है, अमेरिका दुनिया के सभी क्षेत्रों के साथ जुड़ाव को नवीनीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 20 सितंबर को, राज्य के सचिव टोनी ब्लिंकन अफ्रीकी संघ, यूरोपीय संघ और स्पेन के वैश्विक खाद्य सुरक्षा शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसकी मेजबानी इंडोनेशिया, जर्मनी, नाइजीरिया और कोलंबिया के साथ भी की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


77th UN General Assembly: भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे एस जयशंकर, कई देशों के नेताओं से होगी मुलाकात


Russia Vs America: पुतिन की एससीओ को नाटो के बराबर खड़ा करने की तैयारी, अमेरिका को होने लगी है अभी से परेशानी