अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी ने किया प्रैंक, स्टाफ और पत्रकारों को बनाया अप्रैल फूल
अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बिडेन ने एक उड़ान के दौरान साथ में यात्रा कर रहे पत्रकारों और कर्मचारियों के साथ प्रैंक किया है. उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट बनकर सभी को आइसक्रीम बांटी जिस दौरा कोई भी उन्हें नहीं पहचान पाया.
नई दिल्लीः बीते एक अप्रैल को पूरी दुनिया में अप्रैल फूल डे मनाया गया. इस दिन आमतौर पर लोग अपने जानने वालों के साथ एक प्रकार का प्रैंक करते हैं. जिससे वह उन्हें बेवकुफ बनाते हैं. खबर मिल रही है कि अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बिडेन ने भी अपने सहयोगियों और कुछ पत्रकारों को अप्रैल फूल बनाया है.
यूएस फर्स्ट लेडी जिल बिडेन ने किया प्रैंक
फिलहाल यूएस फर्स्ट लेडी जिल बिडेन ने फ्लाइट अटेंडेंट बनकर कुछ पत्रकारों और कर्मचारियों के साथ प्रैंक किया. जिसमें कोई भी उन्हें नहीं पहचान सका. जिल बिडेन ने कैलिफोर्निया से वाशिंगटन लौटने के दौरान विमान में फ्लाइट अटेंडेंट के कपड़े पहने थे. इस दौरान उन्होंने जैस्मिन नाम का एक नेम प्लेट भी लगाया था. जिल बिडेन ने इस दौरान सभी को डव आइसक्रीम भी बांटी.
पत्रकारों और स्टाफ को बनाया अप्रैल फूल
वहीं काले रंग का मास्क पहनने विग लगाए जाने के कारण कोई भी उन्हें नहीं पहचान पाया. जिसके कुछ देर बाद वह सबके सामने बिना मास्क और विग के गई और सभी को अप्रैल फूल बोल कर संबोधित किया. जिल बिडेन को फ्लाइट अटेंडेंट के कपड़ों में देखकर सब हैरान रह गए. वहीं उनकी नेम प्लेट को देखकर सभी को पता चला कि जिस लेडी ने उन्हें आइसक्रीम सर्व की थी वह अमेरिका की फर्स्ट लेडी थी.
इसे भी पढ़ेंः पूर्वी ताइवान में बड़ा हादसा, ट्रेन के पटरी से उतरने के चलते 48 लोगों की मौत; कई घायल