(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'नमस्ते ट्रंप' से अमेरिकी राष्ट्रपति बेहद खुश, वापस जाकर जमकर की पीएम मोदी की तारीफ
अमेरिका रवाना होने से पहले ट्रंप ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी और वहां उनके लिए आयोजित डिनर का लुत्फ उठाया था.
नई दिल्ली: पिछले हफ्ते दो दिन की भारत यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जोरदार स्वागत हुआ था. इस स्वागत से अमेरिकी राष्ट्रपति बेहद गदगद हैं. अब वापस जाने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. ट्रंप ने पीएम मोदी को एक 'महान व्यक्ति' बताया है.
साउथ कैरोलिना में एक रैली को संबोधित करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक 'महान व्यक्ति' कहा, जिसे देशवासी प्यार करते हैं. अपनी हाल की भारत यात्रा को सार्थक करार देते हुए ट्रंप ने कहा, ''वह अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों को संबोधित करने के बाद फिर से भीड़ के बारे में उत्साहित नहीं होंगे.''
ट्रंप ने कहा, "मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ था. वो एक महान व्यक्ति हैं जिन्हें भारत के लोग बेहद प्यार करते हैं. उन्होंने कहा, "मैं भारत जाने के बाद भीड़ के बारे में फिर से उत्साहित नहीं हो सकता. उनके पास 1.5 बिलियन लोग हैं. लेकिन मैं उस भीड़ से प्यार करता हूं. आपको बता दें कि उनके पास एक महान प्रेम है और उनके पास एक महान नेता है.''
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप का स्वागत दिल्ली से बाहर गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में किया था. इसके बाद ट्रंप ने आगरा में ताजमहल का दौरा किया था. भारत दौरे के आखिरी दिन ट्रंप को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया था और उनके सम्मान में डिनर का आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर में एलजी के सलाहकार फारूख खान का दावा- एक समय कश्मीर सौ फीसदी हिंदू राज्य था
नागरिकता कानून: आज कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी रैली, लेफ्ट संगठन कर सकते हैं विरोध