US Presidential Debate 2024 : पांच नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव प्रस्तावित हैं. चुनावी रैलियों में ट्रंप और जो बाइडेन एक दूसरे पर हमेशा हमलावर दिखे थे, यही रूप प्रेसिडेंशियल डिबेट में भी देखने को मिला. शुक्रवार (28 जून) को राष्ट्रपति पद के लिए पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट अटलांटा शहर में हुई. यह डिबेट राष्ट्रपति और डेमोक्रेट नेता जो बाइडन और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप के बीच 90 मिनट तक चली. इस बहस में किस नेता ने क्या कहा...दस पॉइंट में पढ़ें...



  • बहस की शुरुआत सबसे पहले महंगाई के मुद्दे पर हुई. महंगाई की बात आते ही जो बाइडेन ने ट्रंप की तरफ बात को घुमा दिया और कहा कि उन्होंने बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था सौंपी थी.

  • इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि उनके शासनकाल में अमेरिका की अर्थव्यवस्था मजबूत थी. बाइडेन ने कहा कि ट्रंप ने अमीरों को फायदा पहुंचाया. इसके बाद ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मतदाताओं के लिए इतिहास में सबसे ज्यादा टैक्स कटौती की.

  • डिबेट में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के लौटने और कोरोना महामारी के दौरान सरकार के रवैये पर भी बात हुई. इस पर बाइडेन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के दौरान अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में लड़ ही रही थी. 

  • ट्रंप ने कहा कि उनका प्लान ताकत के साथ अफगानिस्तान से बाहर निकलने का था. जब बाइडेन वहां से निकले तो वो देश के इतिहास के लिए सबसे शर्मनाक पल था.
    कोरोना महामारी को लेकर बाइडेन ने कहा कि उस वक्त सब कुछ एक कुव्यवस्था में बदल गया था. ट्रंप ने इस पर भी जवाब दिया और कहा कि हम कोरोना महामारी की चपेट में आ गए और जब ऐसा हुआ तो हमने जरूरत के हिसाब से पैसे खर्च किए, ताकि मंदी के दौर में न चले जाएं. सब कुछ बेहतरीन था.

  • डिबेट में जो बाइडेन ने दावा किया कि एक दशक में वे अकेले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिनके कार्यकाल में दुनिया में कहीं भी उनके किसी भी सैनिक की मौत नहीं हुई है. बीबीसी वेरिफाई के मुताबिक, बाइडेन का यह दावा झूठ है, क्योंकि इसी साल जनवरी में जॉर्डन के अंदर एक ड्रोन हमले में 3 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से बाहर निकलते वक्त काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले में 13 सैनिक मारे गए थे. डिफेंस केजुअल्टी एनालिसिस सिस्टम के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में लड़ाई के दौरान 65 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे.

  • डिबेट में राष्ट्रपति बाइडेन ने उस हश मनी मामले का भी जिक्र किया, जिसमें ट्रंप को न्यूयॉर्क की एक अदालत ने दोषी करार दिया है. ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में एक स्कैंडल से बचने के लिए पूर्व पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले गुप्त रूप से पैसों का भुगतान किया था.

  • बाइडेन ने कहा कि सिर्फ एक ही व्यक्ति है जो सजायाफ्ता अपराधी है और फिलहाल मैं उसे ही देख रहा हूं. बाइडेन ने कहा कि ट्रंप एक नैतिक व्यक्ति नहीं हैं, हालांकि ट्रंप ने बाइडेन के इस आरोप को खारिज कर दिया.

  • पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इजराइल को अपना काम खत्म करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाइडेन एक फिलिस्तीनी की तरह हो गए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति उनके बीच अलोकप्रिय हैं. ट्रंप ने यूक्रेन के लिए अमेरिकी मदद का मुद्दा एक बार फिर उठाया. उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों ने अमेरिका की तुलना में कम खर्च किया है.

  • बाइडेन से पूछा गया कि वे इजराइल-हमास युद्ध को खत्म करवाने के लिए क्या करेंगे?  इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमास युद्ध खत्म नहीं करना चाहता. इजराइल के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि हमास को खत्म कर दिया जाना चाहिए. 

  • इमिग्रेशन के मुद्दे पर ट्रंप ने जवाब दिया कि जो बाइडेन की इमिग्रेशन पॉलिसी और ओपन बॉर्डर वाले दृष्टिकोण ने देश भर में अपराध दर में बढ़ोतरी में भूमिका निभाई है, इसलिए देश में रह रहे अधिकतर प्रवासियों को बाहर निकालना होगा, क्योंकि वे हमारे देश को नष्ट करने जा रहे हैं.