US Presidential Debate: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच डिबेट हो रही है. दोनों नेता एबीसी न्यूज की तरफ से आयोजित हो रहे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई. डिबेट में पहुंचने से पहले डोनाल्ड ट्रंप काफी सक्रिय दिखाई दिए और मुट्ठी बांधकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया. दूसरी तरफ कमला हैरिस दो मेहमानों के साथ डिबेट में पहुंची हैं. इनमें एंथनी स्कारामुची भी शामिल हैं, जिन्होंने ट्रंप की आलोचना की है. कमला हैरिस काफी शांत दिखाई दे रही हैं. 


न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों नेता डिबेट के लिए पहुंच गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया है. फिलाडेल्फिया में डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच होने वाला यह मुकाबला इस चुनाव अभियान का शायद आखिरी मुकाबला होगा, क्योंकि नवंबर महीने में चुनाव है. इसके पहले जून महीने में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक डिबेट हो चुकी है. न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि बहस के नियमों और प्रसारण मंच पर आगे-पीछे होने के बाद, हैरिस ने कथित तौर पर अपनी रणनीति में अंतिम समय में बदलाव किया. इस दौरान अनम्यूट बहस के लिए भी दबाव डाला गया, लेकिन इसे एबीसी ने अस्वीकार कर दिया. 


हैरिस के मेहमानों पर भड़क सकते हैं ट्रंप
न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि रात में होने वाली डिबेट में शामिल होने से पहले और विमान से उतरने के पहले डोनाल्ड ट्रंप ने मुट्ठी बांधकर अपने समर्थकों में जोश भर दिया. दूसरी तरफ कमला हैरिस ट्रंप के लिए सरप्राइज गेस्ट लेकर पहुंची हैं, जिनका नाम सुनने के बाद ट्रंप भड़क सकते हैं. इसमें एंथनी स्कारामुची भी शामिल हैं, जो ट्रंप के पूर्व संचार निदेशक हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी ओलिविया ट्रॉय भी हैं. ट्रंप के प्रशासन में सिर्फ 11 दिन तक रहने वाले स्कारामुची ने तब से ही पूर्व राष्ट्रपति की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. स्कारामुची अक्सर ट्रंप की निजी जिंदगी पर निशाना साधते रहे हैं, जिसमें उनकी पत्नी मेलानिया भी शामिल हैं.


डोनाल्ड ट्रंप विमान से उतरे, 'अच्छे मूड' दिखे
डोनाल्ड ट्रंप रात की बहस के लिए पेन्सिलवेनिया की ओर जाते समय अच्छे मूड में दिखे. उनके इस कार्यक्रम से जुड़े डेनियल अल्वारेज ने कहा, ट्रंप इस बहस के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं. अर्थव्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं और ऐसा लगता है कि वह हैरिस के पीछे जाने से पहले थोड़ा इंतजार करेंगे जैसा कि वह अपने अभियान में आमतौर पर करते हैं. भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ विमान से उतरने के दौरान ट्रंप को भीड़ की ओर मुट्ठी बांधते हुए देखा गया.


कमला हैरिस स्पिन रूम सरोगेट्स
स्पिन रूम में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कई प्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त होगा, जिनमें पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो, इलिनोइस के सीनेटर टैमी डकवर्थ और उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर शामिल हैं. इस सूची में उत्तरी कैरोलिना, न्यू मैक्सिको, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया के गवर्नर के साथ-साथ सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल के नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा, कैलिफोर्निया के सीनेटर, इलिनोइस के सीनेटर, कनेक्टिकट के सीनेटर और कोलोराडो के कांग्रेसी भी मौजूद रहेंगे, साथ ही टेक्सास की एक कांग्रेसी महिला और कैलिफोर्निया के कांग्रेसी भी मौजूद रहेंगे.


डोनाल्ड ट्रंप के स्पिन रूम में कौन?
आज रात उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बहस के बाद, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पास स्पिन रूम में उनका समर्थन करने के लिए रॉबर्ट एफ. कैनेडी, जूनियर और सीनेटर रिक स्कॉट होंगे. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उनके साथ तुलसी गबार्ड, जेडी वेंस, उनके साथी और नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गम भी होंगे.


यह भी पढ़ेंः US Presidential Debate: अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट की परंपरा कितनी पुरानी? इस बार कौन रहेगा एंकर...एक नजर में सबकुछ