US Presidential Debate: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस जारी है. इस बीच ट्रंप एबीसी न्यूज के मॉडरेटर डेविड मुइर ने ट्रंप से कई सवाल किए हैं. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने उस घटना का जिक्र किया जब उनके ऊपर जुलाई महीने में गोली चलाई गई थी. ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स की बयानबाजी की वजह से उनके ऊपर गोली चलाई गई और हत्या का प्रयास किया गया. ट्रंप ने कहा, 'मेरे बारे में जो बातें उन्होंने कही हैं, शायद उन्हीं वजहों से मेरे कान में गोली लगी है. वे लोकतंत्र की बात करते हैं 'मैं क्या लोकतंत्र के लिए खतरा हूं.' 


बहस के दौरान ट्रंप ने उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों की भी चर्चा की. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उनके विरुद्ध लगाए गए विभिन्न आपराधिक आरोप डेमोक्रेट्स द्वारा राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं. ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के लोगों ने न्याय विभाग को  हथियार बना लिया है और उसी के सहारे मेरे पीछे पड़े हैं. ट्रंप ने इस दौरान जो बाइडेन की सरकार में अपराध बढ़ने की भी बात कही. दूसरी तरफ कमला हैरिस ने इसका खंडन किया है. 


अपराध के मामले पर कमला हैरिस ने ट्रंप को घेरा
कमला हैरिस ने कहा कि बाइडेन प्रशासन में अपराध बढ़ने की बात की जा रही है, जबकि संघीय आंकड़े इसके विपरीत संकेत दे रहे हैं. हैरिस ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बात एक ऐसे व्यक्ति की ओर से आ रही है, जिस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अपराधों, आर्थिक अपराधों, चुनाव में हस्तक्षेप के लिए मुकदमा चलाया गया है, उसे यौन उत्पीड़न के लिए उत्तरदायी पाया गया है और उसकी अगली बड़ी अदालती पेशी नवंबर में उसके स्वयं के आपराधिक दंड के लिए होगी.' इस दौरान कमला हैरिस ने संघीय स्तर पर व्यापारिक दस्तावेजों में जालसाजी के आरोप में न्यूयॉर्क में ट्रम्प की दोषसिद्धि का उल्लेख किया.


गर्भपात प्रतिबंध को लेकर ट्रंप-कमला आमने-सामने
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने गर्भपात पर चर्चा की. हैरिस ने दावा किया कि ट्रंप राष्ट्रीय गर्भपात प्रतिबंध योजना पर काम कर रहे हैं. हैरिस ने कहा, 'मैं आपसे वादा करती हूं कि जब कांग्रेस रो बनाम वेड के तहत दिए गए संरक्षण को पुनः लागू करने के लिए विधेयक पारित करेगी, तो संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में मैं गर्व के साथ उस पर हस्ताक्षर करूंगी.' दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सहारा लेते हुए कहा कि 'मैं प्रतिबंध पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा हूं.' इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर गर्भपात पर प्रतिबंध की आवश्यकता नहीं है.


यह भी पढ़ेंःHarris vs Trump: प्रेसिडेंशियल डिबेट में जाने से पहले ट्रंप ने बांधी मुट्ठी, दो मेहमानों के साथ पहुंचीं कमला हैरिस