एक्सप्लोरर
Advertisement
US Presidential Debate: प्रेसिडेंशियल डिबेट में छाया रहा गर्भपात का मुद्दा, 10 प्वाइंट में समझें ट्रंप vs हैरिस की तीखी नोक-झोंक में क्या-क्या हुआ
US Presidential Debate: अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया मे स्थित नेशनल कॉन्स्टीट्यूशन सेंटर में आज अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट का समापन हो गया. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच जोरदार बहस हुई.
US Presidential Debate: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच चल रही तीखी बहस समाप्त हो गई है. पूरी डिबेट में गर्भपात का मुद्दा अहम रहा, इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने गर्भपात के मुद्दे पर डेमोक्रेट्स को 'कट्टरपंथी' करार दिया. दूसरी तरफ कमला हैरिस ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप राष्ट्रीय गर्भपात प्रतिबंध योजना पर काम कर रहे हैं. गरमागरम बहस में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक गर्भपात नीतियों की आलोचना की, जबकि हैरिस ने उनके गर्भपात विरोधी सुप्रीम कोर्ट की नियुक्तियों पर प्रकाश डाला.
- राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच बहुप्रतीक्षित बहस बुधवार को गर्भपात के अधिकार, अर्थव्यवस्था और सीमा मुद्दों पर गहन चर्चा के साथ शुरू हुई.
- अमेरिका में मतदाताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक गर्भपात पर चर्चा करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट इस मुद्दे पर 'कट्टरपंथी' हैं.
- ट्रंप ने दावा किया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए हैरिस के उम्मीदवार टिम वाल्ज ने विशेष रूप से नौवें महीने में गर्भपात की वकालत की है. वहीं हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों को नियुक्त किया था, जिन्होंने दो साल पहले गर्भपात के राष्ट्रीय अधिकार को खत्म कर दिया था.
- दोनों नेताओं के हाथ मिलाने से शुरू हुई बहस की शुरुआत अर्थव्यवस्था से जुड़े एक सवाल से हुई, जिसका सबसे पहले जवाब देते हुए हैरिस ने कहा कि उनकी योजना 'अवसर अर्थव्यवस्था' बनाने की है. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप 'अरबपतियों और निगमों के लिए कर कटौती' करेंगे.
- अपराध के मामले पर कमला हैरिस ने ट्रंप को घेरते हुए कहा कि बाइडेन प्रशासन में अपराध बढ़ने की बात की जा रही है, जबकि संघीय आंकड़े इसके विपरीत संकेत दे रहे हैं. हैरिस ने कहा कि ट्रंप के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा अपराध, आर्थिक अपराध और चुनाव में हस्तक्षेप के लिए मुकदमा चल रहा है.
- डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन पर निशाना साधा. कमला हैरिस ने कहा ट्रंप को याद होना चाहिए कि वे जो बाइडेन नहीं बल्कि कमला हैरिस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
- यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त कराने में कमला हैरिस विफल रही हैं. हैरिस ने कहा कि नाटो सहयोगी खुश हैं कि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं हैं.
- कमला हैरिस ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन एक तानाशाह हैं और ट्रंप को वे लंच में खा जाते. ट्रंप ने कमला हैरिस को यूएस के इतिहास में सबसे खराब उपराष्ट्रपति करार दिया.
- ट्रंप ने कहा कि अगर वे अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो गाजा संघर्ष शुरू ही नहीं होता. ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस राष्ट्रपति बन जाती हैं तो दो साल के भीतर इजरायल का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.
- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस अरब और इजरायल से नफरत करती हैं. ट्रंप ने वादा किया कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उनको जीत मिलती है तो जल्द ही गाजा में युद्धविराम लगेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion